Contents
शादीशुदा जोड़े की प्रेम कहानी का खौफनाक अंत…
MP NEWS: रतलाम में एक शादीशुदा प्रेमी जोड़े ने एक ही रस्सी से फांसी लगाकर सुसाइड कर ली। सुसाइड करने वाले महिला ने पहले दुल्हन की तरह श्रंगार किया और फिर अपने प्रेमी के साथ एक ही रस्सी से फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली.
Watch this: Exposed ! Why Pakistan loose Match In USA
MP NEWS: महिला का शव नहीं ले गए परिजन
घटना पिपलौदा थाने के बड़ौदा गांव की है। दोनों प्रेमी जोड़े के शव खेत में बने टीनशेड में लोहे के एंगल से फांसी के फंदे पर लटके मिले मामले की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया.लेकिन महिला के परिजनों शव लेने नहीं पहुंचे.उनका कहना था कि हमारा कोई वास्ता नहीं है। इस पर पुलिस ने महिला के शव का पिपलौदा में ही अंतिम संस्कार किया। कमलेश के शव को परिजन बड़ौदा गांव ले गए।
MP NEWS: महिला ने किया श्रृंगार,युवक ने पहने थे नए कपड़े
पुलिस के मुताबिक,घटना स्थल पर उन्हें कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन घटनास्थल पर दोनों के शव देखकर लग रहा है कि उन्होंने नए कपड़े पहने हैं। नव विवाहित के तौर पर सपना ने शृंगार किया और नई साड़ी पहनी। युवक ने भी तिलक लगाया हुआ है।
MP NEWS: दोनों के थे दो-दो बच्चे
मृतक कमलेश की 5 और एक साल की दो बेटी हैं। सपना के भी दो बच्चे हैं। इनमें 8 साल का बेटा और 6 साल बेटी है। महिला का ससुराल बड़ौदा गांव में, जबकि मायका राजस्थान के कोटड़ी में है।
MP NEWS: दोनों ने की थी कोर्ट मैरिज
पुलिस के मुताबिक दोनों ने कोर्ट मैरिज भी की है। यह बात दोनों ने थाने में पेश होकर कही थी। हालांकि, दस्तावेज पेश नहीं किए थे। थाने में इनकी गुमशुदगी दर्ज हुई थी।