Contents
किसान सम्मान निधी में इजाफा, जानें कब जारी होगी राशि
Kisan Samman Nidhi:9 जून को नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे है.लेकिन उससे पहले ही राजस्थान की भजनलाल सरकार किसान सम्मान निधी में 2000 हजार रुपये बढ़ाने का बड़ा ऐलान किया है. केंद्र सरकार की स्कीम में किसान सम्मान निधि में किसानों को 6000 रुपए तीन किस्तों में दिए जाते हैं। अब राजस्थान के किसानों के यह रकम एक साल 8000 रुपए मिलेंगे।
Watch this: Kangana Ranaut & Chirag Paswan Holding Hands
Kisan Samman Nidhi: सीएम भजनलाल शर्मा ने एक्स पर शेयर की जानकारी
राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर किसान सम्मान निधि में रकम बढ़ाने का ऐलान किया है। उन्होंने लिखा कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के समग्र उत्थान की दिशा में पीएम किसान सम्मान निधि में 2 हजार रुपए की वृद्धि की गई। इसमें किसानों के लिए केंद्र सरकार की 6 हजार रुपए की सालाना राशि बढ़ाकर अब 8 हजार रुपए हो गई है।
Kisan Samman Nidhi: किसानों को होगा फायदा
मानसून के आते ही खरीफ की फसलों की बुआई के पहले राजस्थान सरकार ने यह फैसला लिया गया है। ऐसे में किसान बहुत खुश है। क्योंकि करीब 15 जून के बाद मानसून के आने साथ ही खरीफ की फसलों की बुवाई शुरू की जाएगी। ऐसे में उन्हें बीज और खाद खरीदने में आसानी होगी।
Kisan Samman Nidhi: जून के आखिरी सप्ताह में जारी होगी किश्त
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की किश्त लगभग चार महीने में आती है। 16वीं किश्त 28 फरवरी को जारी हुई थी। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि योजना की 17वीं किश्त जून के आखिरी सप्ताह में आ सकती है। हालांकि, सरकार ने अब तक 17वीं किश्त के आने की तारीख का ऐलान नहीं किया हैं।
Read More: N Chandrababu Naidu: 12 जून को आंध्र प्रदेश के सीएम पद की शपथ लेंगे चंद्रबाबू नायडू