MP Latest Hindi News: इंदौर में एक हैरान करत देने वाला मामला सामने आया है.जहां शादी के एक दिन बाद ही खुशियां मामत में बदल गई. शादी के अगले ही दिन दूल्हे को ब्रेन हेमरेज हुआ। परिवार मैरिज गार्डन से घर लौटने और दुल्हन के मंगल प्रवेश की तैयारी कर रहा था, इसी बीच दूल्हा बाथरूम में बेहोश होकर गिर गया। अस्पताल में दो दिन इलाज के बाद उसकी मौत हो गई.
Contents
मंगल प्रवेश से पहले अमंगल
मामला इंदौर राजेंद्र नगर निवासी रिटायर्ड बैंक अधिकारी वर्षा तारे के परिवार में हुई। वर्षा के पति का कई साल पहले निधन हो चुका है। बड़ी बेटी मेघना और बेटा वरुण हैं। वरुण मुंबई की एक कंपनी में जॉब करते थे। 13 जुलाई को शादी थी। इसके पहले गीत-संगीत और 12 जुलाई को रिसेप्शन था। डॉक्टरों के मुताबिक, वरुण को एरेक्नॉइड ब्रेन हेमरेज हुआ था। अस्पताल पहुंचते ही उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया। बेहोश होने की स्थिति में एंजियोग्राफी सहित अन्य जांचें कराने की स्थिति नहीं थी।
Read More- Dhirendra Shastri Latest Speech: राम और रहमान वालों की अब होगी पहचान
MP Latest Hindi News: ब्रेन हेमरेज से मौत
डॉक्टर ने कहा- वरुण का बीपी शूट अप हो गया था। इससे उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ और वे गिर गए। सीटी स्कैन में ब्लड का क्लॉट पाया गया। पूरे समय बेहोश होने की वजह से सर्जरी नहीं की जा सकती थी। मौत के पहले भी उनका ब्लड प्रेशर काफी बढ़ा था और तेज बुखार था।शादी के अगले दिन 14 जुलाई को वरुण के परिजन मैरिज गार्डन से घर लौटने के लिए पैकिंग कर रहे थे। इसी बीच वरुण के एक दोस्त ने बताया कि वह वॉश रूम में गिर गए हैं। परिजन पहुंचे तो वे बेसुध थे। तुरंत उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। सीटी स्कैन में पता चला कि ब्रेन हेमरेज हुआ है। न्यूरो सर्जन को बुलाकर दिखाया गया।
Read More- MP Latest News: मध्य प्रदेश में दुकान के सामने दुकानदार का नाम लिखने की मांग
MP Latest Hindi News: नहीं थी कोई बीमारी
परिवार का कहना है कि वरुण को ब्लड प्रेशर या कोई अन्य बीमारी नहीं थी। कभी मेडिकल चेकअप भी नहीं कराया था। हालांकि, उनके परिवार की एन्जुरिज्म की हिस्ट्री रही है। यह एक बीमारी है, जिसके लिए एंजियोग्राफी करानी होती है।