Dhirendra Shastri Latest Speech: छतरपुर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने उत्तरप्रदेश और मध्य प्रदेश सरकार के दुकानों पर नेमप्लेट लगाने के आदेश का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि, ”दुकान का सत्य सामने आना चाहिए, नाम लिखने में क्या तकलीफ है. अपने बाप को बाप कहना चाहिए, दूसरे के बाप को बाप नहीं कहना चाहिए.
बागेश्वर धाम के पास दुकानों पर भी लगेगी नेमप्लेट
बागेश्वर धाम में पांच दिवसीय गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया है. इसी दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने साइन बोर्ड को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा कि दुकानों में दुकानदार का नाम लिखने का फैसला सही है. यह फैसला कावड़ियों की आस्था को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.” उन्होंने कहा कि बागेश्वर धाम के आसपास जितनी दुकानें हैं, वहां पर भी नेम प्लेट लगाने की सबसे अपील की जाएगी.”
Read More- MP Latest News: मध्य प्रदेश में दुकान के सामने दुकानदार का नाम लिखने की मांग
Dhirendra Shastri Latest Speech: यूपी सरकार के आदेश का स्वागत
दरअसल, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सरकार ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर खाने-पीने के सामान का व्यवसाय करने वाले होटल, रेस्तरां, ढाबा, रेहड़ी-ठेली वालों को साइनबोर्ड लगाकर मालिक का नाम, पता और मोबाइल नंबर लिखने का आदेश दिया है.
Read More- Ujjain Mahakal Mandir News: महाकाल की नगरी में सावन सोमवार की धूम
MP में भी नियम बनाने की मांग
इसी की देखादेखी अब मध्य प्रदेश में भी इस तह के नियम बनाने की मांग की जा रही है. हालांकि, बागेश्वर धाम में भी यह नियम लागू किया जा रहा है. धाम की समिति की बैठक में पीठाधीश्वर इस आदेश पर मुहर लगाएंगे.
हमें राम रहीम से नहीं कालनेमियों से दिक्कत-धीरेंद्र शास्त्री
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक बयान के बीच कहा, हमें न राम से दिक्कत है और न रहमान से दिक्कत है, हमें कालनेमियों से दिक्कत है. इसलिए अपनी दुकान के बाहर नेम प्लेट टांग दो, जिससे आने वाले श्रद्धालुओं का धर्म और पवित्रता भ्रष्ट न हो. उन्होंने कहा कि ये हमारी आज्ञा है कि बागेश्वर धाम के सभी दुकानदार 10 दिन के अंदर नेम प्लेट टंगवा लें, नहीं तो ध्यान समिति की ओर से कानून को साथ में लेकर विधिक कार्रवाई की जाएगी.