mp 9 districts cold wave alert: मध्य प्रदेश में इस सर्दी का कहर जारी है. खासकर ग्वालियर-चंबल और विंध्य क्षेत्र में ठंड ने लोगों की जान मुश्किल कर दी है। बीती रात प्रदेश का सबसे कम तापमान खजुराहो में 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो कि इस मौसम की तीव्रता को दर्शाता है.
Read More:- बाबा महाकाल दद्योदक आरती में शामिल हुए हेमंत खंडेलवाल, स्वाभिमान पर्व 2026 की शुरूआत
mp 9 districts cold wave alert: कोल्ड डे अलर्ट
मौसम विभाग ने प्रदेश के 9 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है, जिसमें ग्वालियर, दतिया, भिंड, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी शामिल हैं. साथ ही इन जिलों में घना कोहरा भी छाने की संभावना है। सतना में भी कोल्ड डे और घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट है. इसके अलावा सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, मुरैना, शिवपुरी और श्योपुरकलां में यलो अलर्ट जारी किया गया है।
ठंड से 2 की मौत
प्रदेश में लगातार 20 दिनों से यहां बर्फबारी और सर्द हवाओं का प्रकोप जारी है. ठंड से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है. अस्पतालों में ठंड से प्रभावित मरीजों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। आज सुबह टीकमगढ़ में तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
आम जनजीवन पर सर्दी का असर
प्रदेश के कई जिलों में ठंड के चलते लोगों की जिंदगी अस्त-व्यस्त हो गई है. नगर पालिका ने अलाव की व्यवस्था की है. सर्द हवाओं के कारण धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आई है.
आगे का मौसम
मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में इसी तरह की ठंड और कोहरे की संभावना जताई है। ऐसे में लोगों को खुद का और बुजुर्गों तथा बच्चों का खास ख्याल रखने की सलाह दी गई है.
Also Read:- मध्य प्रदेश के हथकरघा, सिल्क और पारंपरिक वस्त्रों को जल्द ही मिलेगी अंतरराष्ट्रीय पहचान
