MP Big News: छिंदवाड़ा के चांद थाना के अंतर्गत आने वाले ग्रामलाल गांव की एक शादीशुदा महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजान देने वाले नफीस के घर पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर जमिदोज करने की कार्रवाई की है.आरोपी नफीस ने विवाहिता से दुष्कर्म के बाद उसकी वीडियो बनाकर व्हाट्सएप स्टेटस में डाला दी थी.
विवाहिता से किया था दुष्कर्म
छिंदवाड़ा के चांद थाना के अंतर्गत आने वाले ग्रामलाल गांव में नफीस ने गांव की विवाहित महिला से पहले रेप किया और फिर उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली.यही नहीं वीडियो बनाने के बाद व्हाट्सएप स्टेटस पर डाल दिया. जिसके बाद संबंधित महिला और उसके परिजनों ने चाँद थाने में इसकी शिकायत की थी।
Read More- KKR Team Cptain: बदलेगा KKR टीम का कप्तान, सूर्या की होगी एंट्री
MP Big News: पीड़िता ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 64 64-, 351 -3, 66 ई, 64-2 बीएनएस के तहत मामला कायम किया गया था. वही आज आरोपी नफीस के मकान पर प्रशासन के द्वारा बुलडोजिर चलाकर उसका अवैध अतिक्रमण हटाया गया। इस कार्रवाई में चौरई का राजस्व अमला, तीन थानों की पुलिस मौजूद रही।
Read More- Financial Freedom : 9 आदतें जो दे सकती हैं आपको वित्तीय स्वतंत्रता
MP Big News: मकान तोड़ने से पहले दिया नोटिस
आरोपी पर बीते 11 अगस्त को यह मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद संबंधित परिवार वालों को पहले नोटिस दिया गया कि वे अपने अवैध अतिक्रमण में बनाए गए मकान से हट जाए। वही निर्धारित समय तक वह नहीं हटे तो आज प्रशासन की पूरी टीम ने यह अतिक्रमण तोड़ दिया है।
