MP Ayurvedic College: मध्यप्रदेश सीएम मोहन यादव ने आर्युवेदिक के क्षेत्र में विस्तार करते हुए बड़ी सौगात दी है.आयुष विभाग की समीक्षा बैठक में सीएम मोहन यादव ने पांच जिले नर्मदापुरम, बालाघाट, सागर, शुजालपुर और डिंडौरी में नए आयुर्वेदिक कॉलेज खोलने की घोषणा की है. पीपीपी मोड पर इन कॉलेजों को खोलने की तैयारी की जा रही है, जहां मेडिकल कॉलेज जैसी तमाम सुविधाएं होंगी।
Read More- Financial Freedom : 9 आदतें जो दे सकती हैं आपको वित्तीय स्वतंत्रता
5 आयुर्वेदिक कॉलेज खोलने का एलान
यह बात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को आयुष विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान कही। उन्होंने कहा कि आयुष विभाग में पैरा मेडिकल के पाठ्यक्रम बढ़ाए जाएं। इसमें उपचार और रोजगार के अवसर अधिक हैं। बैठक में बताया गया कि भोपाल के पं. खुशीलाल शर्मा शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय को अपग्रेड करने के लिए 19.98 करोड़ रुपए के निर्माण कार्य स्वीकृत किए गए हैं। प्रदेश के पांच जिले नर्मदापुरम, बालाघाट, सागर, शुजालपुर और डिंडौरी में नए आयुर्वेदिक कॉलेज खोलने की घोषणा की है.
Read more- MP doctors safety: कोलकाता घटना के बाद एमपी सरकार अलर्ट
MP Ayurvedic College: उज्जैन को बनाएंगे मेडिकल टूरिज्म डेस्टिनेशन
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि उज्जैन को मेडिकल टूरिज्म डेस्टिनेशन बनाएंगे, इस दिशा में तेजी से प्रयास किए जाएं। वहीं इंदौर की तरह उज्जैन में भी रेडीमेड कॉम्प्लेक्स, प्लग एंड प्ले औद्योगिक पार्क का विकास किया जाए। मुख्यमंत्री ने यह बातें मंगलवार को देवास रोड पर नागझिरी स्थित बेस्ट लाइफ स्टाइल इंडस्ट्रीज के भ्रमण के दौरान कहीं।
