Mobile Theft News: मध्यप्रदेश में लाख दो लाख नहीं बल्कि 12 करोड़ रुपये की चोरी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है.चोरों ने चोरी को इतने शातिराना अंदाज में अंजाम दिया कि पुलिस भी हैरान है.जहां चोरों ने जीपीएस से लेस कंटेनर से 12 करोड़ के मोबाइल उड़ा दिए.और इस चोरी की किसी को भनक तक नहीं लगी.
Read More- Financial Freedom : 9 आदतें जो दे सकती हैं आपको वित्तीय स्वतंत्रता
GPS से लेस कंटेनर से 12 करोड़ की चोरी
मध्यप्रदेश सागर के लखनादौन-झांसी हाईवे पर कंटेनर से एप्पल कंपनी के 12 करोड़ कीमत के मोबाइल चोरी कर लिए गए। कंटेनर ड्राइवर को बदमाश हाथ-पैर बांधकर छोड़ गए। वारदात 15 अगस्त की है। कंटेनर ड्राइवर वारदात की शिकायत लेकर बांदरी थाने पहुंचा था। लेकिन पुलिस ने ध्यान नहीं दिया और उसे लखनादौन में शिकायत का बोलकर रवाना कर दिया। मामले में लापरवाही बरतने पर उन्होंने बांदरी थाना प्रभारी, एएसआई को लाइन अटैच कर दिया। वहीं प्रधान आरक्षक को निलंबित किया है।
Mobile Theft News: एपल कंपनी के थे मोबाइल
चेन्नई से एप्पल कंपनी के मोबाइल लेकर कंटेनर दिल्ली के लिए रवाना हुआ था। कंटेनर में ड्राइवर और एक सुरक्षा गार्ड सवार थे। दोनों लखनादौन पहुंचे। जहां सुरक्षा गार्ड ने सहयोगी बताकर एक अन्य युवक को गाड़ी की कैबिन में बैठा था। जिसके बाद वह नरसिंहपुर के पास पहुंचे। जहां कंटेनर के ड्राइवर को नींद आने लगी। नींद आने पर सुरक्षा गार्ड ने गाड़ी साइड में लगाकर सोने के लिए बोला। ड्राइवर गाड़ी खड़ी करके सो गया। दूसरे दिन आंख खुली तो उसके हाथ-पैर बंधे थे।
Mobile Theft News: ड्राइवर को बनाया बंधक
ड्राइवर गाड़ी खड़ी करके सो गया। दूसरे दिन आंख खुली तो उसके हाथ-पैर बंधे थे। ड्राइवर ने जैसे-तैसे रस्सी खोली और गाड़ी से नीचे आया। पीछे आकर देखा तो गाड़ी का गेट खुला था। अंदर खाली कार्टून पड़े थे। उनमें से मोबाइल गायब थे। वारदात सामने आते ही ड्राइवर ने बांदरी थाने पहुंचकर शिकायत की। लेकिन थाना पुलिस ने उसकी शिकायत नहीं सुनी और लखनादौन में शिकायत करने का बोलकर रवाना कर दिया। जिसके बाद ड्राइवर शिकायत करने के लिए लखनादौन, नरसिंहपुर, बांदरी के बीच घूमता रहा। इसी बीच आईजी प्रमोद वर्मा को मामले की सूचना मिली। जानकारी मिलते ही वे गुरुवार की रात बांदरी थाने पहुंचे और जानकारी ली तो वारदात सामने आई। लापरवाही बरतने पर बांदरी थाना प्रभारी भागचंद उईके, एएसआई राजेश पांडेय को लाइन अटैच और प्रधान आरक्षक राजेश पांडे को निलंबित किया गया है।
12 करोड़ के 1600 मोबाइल लेकर भागे बदमाश
आरोपी कंटेनर में रखे करीब 1600 मोबाइल फोन लेकर भागे है। जिनकी कीमत लगभग 12 करोड़ रुपए है। आरोपियों ने कार्टूनों से मोबाइल फोन निकाले और ले गए। कंटेनर में खाली कार्टून पड़े मिले हैं। कुछ कार्टून में सुरक्षित मोबाइल रखे मिले हैं। चोरों ने पहले तो गेट का कुंदा काटा। ताला नहीं तोड़ा। ताकि कंपनी को मैसेज न पहुंच पाए। जिसके बाद वे कंटेनर में घुसे और एक-एक कार्टून खोलकर उनमें रखे मोबाइल फोन निकाले। जिसके बाद दूसरे वाहन से आरोपी करीब 12 करोड़ रुपए कीमत के एप्पल कंपनी के मोबाइल लेकर भाग गए।
