Contents
अब ऐसे मिलेंगे 3 हजार हर माह
Ladli Behna Yojna Update: मध्य प्रदेश में बढ़ते कर्ज के बोझ को देखते हुए मोहन सरकार ने साव सौ योजनाओं की फंडिंग रोक दी है. जिसके बाद मध्यप्रदेश की महत्वपूर्ण लाड़ली बहना योजना के बंद होने को लेकर कयास शुरू हो गए हैं. जबकि बीजेपी का कहना है कि वे यह योजना बंद नहीं करेंगे बल्कि जल्द ही बहनों को वादे के मुताबिक 3000 रुपए भी दिए जाएंगे..
2023 के विधानसभा चुनाव में गेमचेंजर साबित हुई लाड़ली बहना योजना बजट के लिहाज से सरकार के गले की हड्डी बेशक बन गई हो, लेकिन एमपी में मोहन सरकार लाड़ली बहनों के खाते में जाने वाली इस राशि का फ्लो बनाए रखने पूरा जोर लगाएगी. वर्तमान में जब सरकार 4 लाख 18 हजार करोड़ से ज्यादा का कर्ज ले चुकी है.
सरकार हर हाल में रखेगी लाड़लियों का ख्याल
लाड़ली बहना योजना में जिन महिलाओं का रजिस्ट्रेशन है. उनकी संख्या एक करोड़ 29 लाख के करीब है. यानि हर महीने एक करोड़ 29 लाख महिलाओं के खाते में सरकार को 1250 रुपए की धनराशि डालनी है. सवाल ये है कि पहले ही इस वित्तीय वर्ष चार करोड़ अठारह लाख से ज्यादा का कर्ज ले चुकी मोहन यादव सरकार इस योजना को आगे कैसे और क्यों जारी रख पाएगी. जानकारों के मुताबिक ‘महिला वोटर अब एमपी में बीजेपी का वोटर हो चुका है. 2008 से अब तक के नतीजे देख लीजिए. यहां तक कि जब 2018 में सत्ता परिवर्तन हुआ. उस दौर में भी महिला वोटर ने अपना.
जनादेश उस ढंग से नहीं बदला था
विधानसभा और फिर लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत की राह मजबूत करने वाली महिला वोटर का जोखिम पार्टी नहीं लेगी, बल्कि इस बार तो इस रिश्ते को मजबूत करने के लिए मोहन सरकार ने फैसला लिया है कि हर एक जनप्रतिनिधि रक्षाबंधन के दिन राखी बंधवाएगा.
Read More- MP Latest News: मध्य प्रदेश में दुकान के सामने दुकानदार का नाम लिखने की मांग
Ladli Behna Yojna Update: कब मिलेंगे तीन हजार
इस बार रक्षाबंधन के मौके पर डॉ मोहन यादव की सरकार लाड़ली बहनाओं को 1250 रुपए की राशि से अतिरिक्त 250 की राशि और देने जा रही है, मतलब दोनों को मिलाकर 1500 रुपए इस बार लाड़ली बहनों के खाते में आएंगे, लेकिन एमपी में मोहन यादव सरकार का पहला बजट पेश होने के बाद से एक सवाल उठ रहा है कि लाड़ली बहनों से किया गया तीन हजार मासिक का वादा कब पूरा होगा.
Read More- Do you know : मौसम बहुत गर्म होने पर फ्ला
जो वादा किया वो पूरा होगा-बीजेपी
एमपी बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल कहते हैं ‘प्रदेश की लाड़ली बहनों से बीजेपी ने 2023 के विधानसभा चुनाव में जो वादा किया था. उसे सरकार हर हाल में पूरा कर रही है. मोहन यादव सरकार की प्रदेश की बहनों के लिए प्रतिबद्धता है ये कि प्रदेश की हर एक लाड़ली बहना रक्षाबंधन का त्योहार खुशी के साथ मनाए. उसके चेहरे पर मुस्कान आए. इसके लिए इस बार लाड़ली बहना की राशि बढ़ाकर 1500 की जा रही है. जहां तक राशि दोगुनी किए जाने का प्रश्न है. पांच साल का कार्यकाल है. प्रतीक्षा कीजिए मोहन यादव सरकार ने लाड़ली बहनों से जो वादा किया वो हर वादा पूरा होगा.’