यात्रा को देखने के लिए उमड़ पड़ा जम सैलाब
Kanwar Yatra Update: विदिशा के बोरास घाट से ग्यारसपुर में कावड़ यात्रा के प्रवेश करते ही श्रद्धालु स्वागत के लिए उमड़ पड़े। 130 किलोमीटर की यात्रा 6 घंटे में युवाओं ने दौड़कर तय की। प्रत्येक 300 मीटर की दूरी पर युवा खड़े हो गये और एक ही कावड़ को लेकर दौड़ते रहे। मानसरोवर घाट पर मां नर्मदा के जल से भोलेनाथ को स्नान कराया।
Read More- Financial Freedom : 9 आदतें जो दे सकती हैं आपको वित्तीय स्वतंत्रता
कमलेश्वर महादेव का किया अभिषेक
कमलेश्वर महादेव को जल चढ़ाया ग्यारसपुर में सुबह से ही कावड़ियों का पहुंचना प्रारंभ हो गया था। दिनभर पूरे ग्यारसपुर नगर में शिव भक्तों का आना लग रहा। ग्यारसपुर में प्राचीन ढाई सौ से तीन सौ शिवलिंग आज भी मौजूद हैं।
Unique Kavad Yatra: पूर्व में ग्यारसपुर में 1100 शिवलिंग हुआ करते थे। सावन के महीने में ग्यारसपुर में शिव भक्त भोले बाबा की भक्ति में डूबे नजर आते हैं। ग्यारसपुर में पहली बार युवाओं के द्वारा डाक कावड़ यात्रा बोरास घाट मां नर्मदा के तट से ग्यारसपुर पहुंची। 130 किलोमीटर की दूरी केवल 6 घंटे में तय की।
Read More- Kanwar Yatra News: कुबेरेश्वरधाम धाम में शिवभक्तों का जमावाड़ा
Kanwar Yatra Update: यात्रा को देखने उमड़ा जन सैलाब
पहली बार इस यात्रा को देखने के लिए पूरा ग्राम उमड़ पड़ा। यात्रा नगर में प्रवेश करते ही जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
