एमपी यहां बनेगा आईटी और स्टार्टअप का हब
Jyotiraditya Scindia gift: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर-चम्बल संभाग के विकास के लिए बड़ी सौगात दी है.सिंधिया के प्रयासों से ग्वालियर में सॉफ्टवेयर टेक्नॉलजी पार्क आफ इंडिया द्वारा देश में 24 सेंटर आफ एंटरप्रेन्योरशिप खोलने जा रहा हैसिंधिया की कोशिश ग्वालियर में अधोसंरचना मजबूत करना है. इसके साथ ही वह औद्योगिक इकाइयां लगाने की मांग भी कर चुके हैं.
Read More- Mother safety program: राखी पर सरकार की गर्भवतियों को सौगात
सिंधिया के प्रयासों का असर
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री को पत्र लिखकर बड़ी मांग की थी. केंद्रीय मंत्री ने पत्र लिखकर कहा था “आपके मंत्रालय का विभाग एसटीपीई (सॉफ्टवेयर टेक्नॉलजी पार्क आफ इंडिया) द्वारा देश में 24 सेंटर आफ एंटरप्रेन्योरशिप खोलने जा रहा है. निवेदन है कि इसका एक केंद्र ग्वालियर में खोला जाए.” आज से 10 दिन पहले लिखे हुए इस पत्र के बाद बड़ी अपडेट आई है. सिंधिया की इस मांग को सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्वनी वैष्णव ने मान लिया है.
Read More- MP Latest News: मध्य प्रदेश में दुकान के सामने दुकानदार का नाम लिखने की मांग
Jyotiraditya Scindia gift: जल्द ही एसटीपीआई की टीम निरीक्षण करेगी
जल्द ही एसटीपीआई की एक टीम ग्वालियर का निरीक्षण करने आ रही है. सेंटर ऑफ एंटरप्रेन्योरशिप का यह केंद्र खुलने के बाद ग्वालियर एक स्टार्ट अप हब के रूप में विकसित होगा. इस प्रकार ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूरे संभाग के विकास के लिए बड़ा गिफ्ट दिया है.
Jyotiraditya Scindia gift: युवाओं को मिलगे नए अवसर
इस नए सेंटर ऑफ एंटरप्रेन्योरशिप से ग्वालियर के युवाओं को तकनीकी क्षेत्र में नए अवसर मिलेंगे. स्टार्टअप को शुरुआती दौर में मदद मिलेगी और वे अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा सकेंगे. बता दें कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ना सिर्फ़ पूरे संभाग का चंहुओर विकास करना चाहते हैं बल्कि ग्वालियर को दिल्ली का मैग्नेट सिटी बनाना चाहते हैं ताकि बड़ी फ़ैक्टरियां, उद्योग, व्यापार अब ग्वालियर चम्बल संभाग में स्थापित हों.
