
Joe Root: तेंदुलकर 100 शतक में भी जो नहीं कर सके, रूट ने 34वीं सेंचुरी के साथ किया वो कमाल
Joe Root: इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. इस मैच में इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने पहली पारी में शतक जड़ा था. वहीं, अब दूसरी पारी में भी उन्होंने अपनी फॉर्म को जारी रखा. जो रूट ने एक बार भी टीम की पारी को संभालने का काम किया और शतक जड़ दिया. इसी के साथ जो रूट एक खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिसमें सचिन तेंदुलकर 100 शतक जड़ने के बाद भी अपनी जगह नहीं बना सके थे.
Read More- Financial Freedom : 9 आदतें जो दे सकती हैं आपको वित्तीय स्वतंत्रता
जो रूट ने एक ही टेस्ट में जड़ा दूसरा शतक
जो रूट ने इस मैच की पहली पारी में 206 गेंदों का सामना करते हुए 143 रन बनाए थे. वहीं, दूसरी पारी में उन्होंने गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. ये रूट के टेस्ट करियर में पहला मौका है जब उन्होंने टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाया. वहीं, टेस्ट क्रिकेट में अब उनके 34 शतक हो गए हैं. बता दें, इंटनेशनल क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर कभी भी एक टेस्ट मैच में दो शतक नहीं लगा सके थे.
Read More: BJP Membership Campaign: भाजपा के मतदान केन्द्रों पर सदस्यता अभियान को लेकर बैठक आयोजित की गई।
Joe Root: एलेस्टेयर कुक को पछाड़ा
जो रूट ने अपने इस शतक के साथ एलेस्टेयर कुक को भी पछाड़ दिया है. वह अब टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. एलेस्टेयर कुक ने टेस्ट में इंग्लैंड के लिए 33 शतक लगाए थे. वहीं, जो रूट प्लेयर्स में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर हैं. उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में अब कुल 50 शतक हो गए हैं.
मॉडर्न क्रिकेट विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, जो रूट और केन विलियमसन को फैब-4 के नाम से जाना जाता है. इन चारों खिलाड़ियों में इस समय सबसे शानदार प्रदर्शन जो रूट ही कर रहे हैं. साल 2021 की शुरुआत से जो रूट ने टेस्ट में 17 शतक लगाए हैं. वहीं, विराट कोहली, स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन मिलकर भी 17 शतक ही लगा सके हैं. वह फैब-4 में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी.