Contents
जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला छिंदवाड़ा का जवान शहीद
8 दिन पहले ही ड्यूटी पर लौटे थे कबीर
J-K Terror Attack: भारत माता की रक्षा करते हुए छिंदवाड़ा के लाल कबीरदास ऊइके जम्मू कश्मीर के कठुआ में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हो गया है.जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में छिंदवाड़ा के जवान कबीर दास उईके शहीद हो गए। कठुआ जिले के हीरानगर स्थित सैदा सुखल गांव में आतंकी हमला हुआ। हमले में सीआरपीएफ के कॉन्स्टेबल कबीर दास उईके गोली लगने से घायल हो गए थे। बुधवार सुबह वे शहीद हो गए।
Read More: कातिल बहु को सजा-ए-मौत
J-K Terror Attack: 2011 में जॉइन की थी आर्मी
J-K Terror Attack: 35 साल के कबीर दास उईके छिंदवाड़ा की बिछुआ तहसील के पुलपुलडोह के रहने वाले थे। 2011 में उन्होंने सीआरपीएफ जॉइन की थी। 4 साल पहले उनकी शादी हुई थी। परिवार में मां इंदरवति उईके, पत्नी ममता उईके और छोटा भाई है। दो बहनों की शादी हो चुकी है। पिता का निधन हो चुका है।सीआरपीएफ कॉन्स्टेबल कबीर का अंतिम संस्कार गुरुवार को पैतृक गांव पुलपुलडोह में होगा। शव विशेष वाहन से नागपुर से गांव लाया जाएगा। मां ने बताया कि 8 – 10 दिन पहले ही 20 दिन की छुट्टी के बाद बेटा ड्यूटी पर लौटा था। पोस्टिंग भोपाल में होने वाली थी।
J-K Terror Attack: 4 साल पहले हुई थी शादी
छिंदवाड़ा जिले के पुलपुलडोह में बुधवार सुबह से ही मातम छाया हुआ है। इस घर का लाल अब इस दुनिया में नहीं है। ग्रामीण बताते हैं कि कबीर की शादी 4 साल पहले ही हुई थी। उनके पिता का निधन पहले ही हो गया था। घर में बुजुर्ग मां और दो बहनें हैं। कबीर ही इस परिवार का एक मात्र सहारा था। 2011 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए कबीर 35 साल के थे।
आतंकियों ने जिस गांव में हमला किया था, वहां एक परिवार को बंधक बनाने की कोशिश की थी। किसी तरीके से परिवार आतंकियों से बचकर निकल गया। इसके बाद सुरक्षा बलों से आतंकियों की मुठभेड़ हो गई, जिसमें पांच जवान घायल हो गए। इनमें कबीरदास भी शामिल था।
J-K Terror Attack: चार भाई – बहन में सबसे बड़े थे कबीर
शहीद हुए कबीर चार भाई – बहन में सबसे बड़े थे। उनसे छोटे भाई खेती करते हैं। अभी शादी नहीं हुई है। मुख्य तौर पर कबीर की सैलरी पर पूरा परिवार आश्रित रहता था। परिवार के पास करीब 6 एकड़ ही खेती है। जवान के शहीद होने की खबर पर परिवार में शोक छा गया। छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू और महापौर विक्रम अहाके शहीद के घर पहुंचे। परिवार को ढांढस बंधाया।
J-K Terror Attack: मई में भी एक जवान हुआ था शहीद
इससे पहले छिंदवाड़ा के नोनिया करबल के रहने वाले विक्की पहाड़े भी 5 मई को शहीद हो गए थे। वे जम्मू कश्मीर के पुंछ में हुए आतंवादी हमले में शहीद हुए थे। वायसेना में कार्पोरल के पद पर तैनात थे।
Watch this: 3 दिन 3 हमले | J&K NEWS