India vs Ireland: T20 World Cup में भारतीय क्रिकेट टीम आज (5 जून) आयरलैंड के साथ अपना पहला मुकाबला खेलेगी। यह मुकाबला न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। रात 8 बजे मैच शुरु होगा।
India vs Ireland: पिच का हाल
आज का मुकाबला उसी पिच पर होगा, जिस पर इंडिया पाकिस्तान से 9 जून को भिड़ेगी। भारत ने यहां बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्मअप मैच जीता था, ऐसे में इंडियन प्लेयर्स को ग्राउंड के डायमेंशन का अंदाजा हो गया होगा।
प्लेइंग 11
India vs Ireland: अगर टीम की प्लेइंग 11 की बत करें तो आयरलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा और विराट कोहली ओपनिंग कर सकते हैं। तीसरे नंबर पर ऋषभ पंत को जगह दी है। इसके अलावा नंबर 4 सूर्यकुमार यादव बने हैं। ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा को अपनी प्लेइंग इलेवन में चुना है। साथ ही दो स्पीनर कुलदीप और चहल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाना चाहिए।
वहीं तेज गेंदबाज के लिए अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है, सिराज के उपर अभी कंफ्युजन बना हुआ है।
Read More: Nitish Kumar: नीतीश कुमार के बने मीम, चचा कर सकते है खेला!
क्या खेलेंगे यशस्वी और शिवम?
India vs Ireland: अगर बात करे यशस्वी यादव की तो उनकी फॉर्म को देखते हुए उन्हें प्लेइंग 11 में जगह मिलना थोड़ा मुश्किल है। अगर उन्हें जगह मिलती है तो वे ऑपनिंग कर सकते है, ऐसे में राइट और लेफ्टी बैट्समैन की जोड़ी अच्छी हो सकती है। फिलहाल शिवम दुबे और अक्षर पटेल और अर्शदीप को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है।