
Nitish Kumar: नीतिश कुमार ने मीमर्स को फिर से काम दे दिया है। लोकसभा चुनाव के बीच बिहार की सड़को पर पोस्टर लगवाए है..जिसमें उनकी फोटो के साथ बड़े बड़े अक्शरों में लिखा है कि नीतीश सबके है। ये पोस्टर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है..और मीम्स की बाढ़ आ गई है। यूजर्स सीएम नीतीश कुमार के फिर से पलटने की भविष्यवाणी करने लगे हैं।

Nitish Kumar पर बने मीम्स
एक यूजर ने राहत इंदौरी का शेर पोस्ट किया जिसमें नीतीश की फोटो के नीचे लिखा – दोस्ती जब किसी से की जाए, दुश्मनों से भी राय ली जाए…
Nitish Kumar: एक ने नीतीश का फोटो लगाकर लिखा ढाई साल इधर, ढाई साल उधर..
Nitish Kumar: एक और यूजर ने Wellcome मुवी का भी फोटो डाला।
एक ने लिखा जो मुझे PM नहीं मानता उसे नीतीश कुमार दूर से ही प्रणाम करता है, नीतीश सबके हैं, टर्म्स एंड कंडीशन अप्लाई.
एक यूजर ने तो BJP के लिए लिखा नीतीश सबके है।ओर सबसे बड़ी चिंता का विषय भी है…
ऐसे सेकड़ो मीम सामने आ रहे है..एक ने तो नीतीश कुमार के मन की बात ही लिखी कहा लोकतंत्र में थोड़ा इधर उधर तो होना ही पड़ता है भाई।
एक और यूजर ने नीतीश की फोटो लगा कर पोस्ट किया जिसमें लिखा था मार दो चचा पलटी…और नीचे लिखा गढ़बंधन आएंगे जाएंगे बस सरकार रहनी चाहिए।
सोशल मीडिया पर स्क्रोल करते करते एक और मीम मिला जिसमें मोदी जी फोन लगा कर बोलते है फ़ोन उठाइए नीतीश बाबू, अब मज़ाक़ नहीं। जिसपर नीतीश बोलते है – हम सबके हैं।
इन सब मीम्स को देखकर तो लग रहा है जैसे नीतीश बोल रहे हो की बोली लगाना शुरु करो…खैर अब नीतीश कुमार पलटी मारते है या नहीं ये तो पता चल ही जाएगा..लोकिन उनके इस पोस्टर ने BJP की सांसे जरुर बढ़ा दी है