
बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट

khajuraho crime news : हत्या के बाद बोला बेटा- इसका खून पीना है
khajuraho crime news : मध्यप्रदेश के खजुराहो से हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है.जहां मानसिक रुप से बीमार बेटे ने अपने ही पिता की हत्या कर दी.
बीमार बेटे ने ली बाप की जान
घटना खुजराहों के भरवा गांव में मानसिक रूप से विक्षिप्त एक युवक ने हनुमान मंदिर में रखी गदा से पीट-पीटकर अपने पिता मनकू पाल की हत्या कर दी। उसने अपने चचेरे भाई महेश पाल पर भी हमला किया, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हत्या वीडियो आया सामने (khajuraho crime news)
इसका एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में आरोपी के दोनों हाथ बंधे हुए दिख रहे हैं। वह जोर-जोर से अपने पिता का खून पीने की बात कर रहा है। वीडियो में डायल 100 की गाड़ी और कुछ ग्रामीण भी दिख रहे हैं।
खजुराहो एसडीओपी नवीन दुबे ने बताया कि आरोपी रामपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी लंबे समय से मानसिक रूप से बीमार चल रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक के परिजन सुरेंद्र पाल ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।
आरोपी बोला- इसका खून पीना है
हत्या के बाद घटनास्थल का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें आरोपी रामपाल रस्सी से बंधा है, उसके पास ही मनकू पाल का शव पड़ा हुआ है। पास ही 100 डायल खड़ी हुई है। वहां पुलिस के साथ में कुछ ग्रामीण खड़े नजर आ रहे हैं।वीडियो में आरोपी रामपाल कह रहा है, ‘इसने अभी एक लात मारी है। देखो यहां एक डंडा भी मार दिया हैं, देखो मैंने अपने पिता का खून पिया था, नीचे देखा हुआ है.
Read More :- Chardham Yatra 2025: कपाट खुलने की तैयारियां शुरू,बीकेटीसी के अधिकारियों ने किया निरीक्षण
Click This :- सटीक, सच्ची और सिर्फ खबर के लिए डाउनलोड करे app