
3 दुकानों के शटर,ताेड़ कर की चाेरी
मध्यप्रदेश के बैतूल में अपराधियों के हौसले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे है व्यावसायिक क्षेत्र की दुकानों पर धावा बोल कर तोड़ डाले 3 दुकानों के शटर,मामला बैतूल जिला मुख्यालय के सबसे अधिक व्यस्ततम व्यावसायिक क्षेत्र गंज का है जहां आज सुबह तड़के लगभग 4:00 बजे के आसपास तीन दुकानों के एक साथ शटर तोड़कर चोरी की वारदात को अज्ञात चोरों ने अंजाम दिया,आपको बता दें की गंज तांगा स्टैंड के पास स्थित हिरानी एंड संस,भारत कन्फेंसनरी,भारती ट्रेडर्स इन तीन दुकान के शटर तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है हालांकि ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात चोर CCTV में कैद हो गए चोरी की घटना से व्यापारियों में आक्रोश है,सूचना मिलते ही गंज थाना पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण किया।
सूचना मिलते ही पंहुची पुलिस और एफएसएल की टीम
दुकान संचालक सुबह 11 बजे दुकान पहुंचे तो उन्हें शर्टर टूटे मिले। इसकी सूचना तत्काल गंज पुलिस को दी गई,सूचना मिलते ही गंज थाना पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण किया, साथ ही डांग स्क्वाड भी घटना स्थल पर पहुंचा।
बैतूल बंद कर विरोध प्रदर्शन की दी चेतावनी
इस पूरी घटना को लेकर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शालिनी परस्ते ने कहा कि चोरी को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही है,फिंगर प्रिंट और सीसीटीवी कैमरों और अन्य संसाधनों के माध्यम से चोरों का पता लगाया जा रहा है,कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत वागद्रे घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने व्यापारियों से बातचीत कर मौजूद पुलिस विभाग के अधिकारियों से 3 दिन के अंदर चोरी का खुलासा करने का अनुरोध किया अन्यथा उन्होंने बैतूल बंद कर विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.
BIGG BOSS18:सलमान खान ने कंटेस्टेंट काे लगाई फटकार