
मिसरोद पुलिस की बड़ी सफलता
Bhopal Crime: खबर राजधानी भोपाल से है जहां थाना मिसरोद पुलिस ने एक बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए चांदी की मूर्ती चोरी करने वाली महिला को गिरफ्तार किया है। आपको बतादें की चोरी की गई मूर्ती की कीमत लगभग 60 हजार रुपये है। आरोपी महिला ने शौक पूरा करने के लिए सागर मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के श्रीराम मंदिर से लक्ष्मी जी की चांदी की मूर्ती चुराई थी।

भोपाल पुलिस कमिश्नर ने निर्देश पर भोपाल पुलिस शक्त
Bhopal Crime: आपको बतादें की भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र, और अति. पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी के दिशा निर्देशों के तहत शहर में चोरी और नकबजनी की घटनाओं पर नियंत्रण रखने के प्रयास जारी हैं। पुलिस उपायुक्त जोन 02 भोपाल संजय कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त महावीर मुजालदे, सहायक पुलिस आयुक्त मिसरोद रजनीश कश्यप और थाना प्रभारी मिसरोद मनीष राज सिंह के नेतृत्व में यह सफलता प्राप्त की गई है।
घटना का पूरा विवरण पढ़िए…

Bhopal Crime: 11 जनवरी 2025 को फरियादी राजेश कुमार सिंह जो सागर मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में जनरल मैनेजर ऑप्रेशन्स के पद पर काम करता था जिसने रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 9 जनवरी को श्रीराम मंदिर में पूजा करने के बाद पंडित जी ने मूर्ती गायब होने की सूचना दी। CCTV फुटेज में एक महिला मंदिर में प्रवेश करते हुए दिखाई दी जिसके हाथ में दो बॉक्स थे महिला मंदिर में करीब 3 मिनट तक रही और फिर मुंह पर कपड़ा बांधकर मूर्ती चुराकर निकल गई।
जांच के बाद हुई महिला आरोपी की गिरफ्तारी
Bhopal Crime: आपको बतादें की मामले की जांच करते हुए पुलिस ने घटना स्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज का बारीकी से चेक किया। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी महिला मोनिका चेलानी की पहचान की गई। पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए बुलाया और उसने चोरी की वारदात स्वीकार की। आरोपी के पास से चोरी की गई मूर्ती भी बरामद की गई तथा घटना में प्रयुक्त कार को भी जप्त किया गया।
आरोपी का पता
Bhopal Crime: मोनिका चेलानी उम्र 42 वर्ष पिता अशोक चेलानी, निवासी म.न. सी 12, साधना इंक्लेव,अग्रवाल नगर थाना बागसेवनिया की रहने वाली है।