Cancer Treatment By Ayurved: बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी तहसील के एक छोटे से गांव कान्हावाड़ी में कैंसर सहित कई गंभीर बीमारियों का इलाज फ्री होता है। इतना ही नही यहां आने वाले निसंतान दंपति को संतान की प्राप्ति भी हो जाती है। कान्हावाड़ी इलाज करवाने के लिए देश भर के लोगों के साथ ही विदेश तक के लोग भी आते है।
Read More- Financial Freedom : 9 आदतें जो दे सकती हैं आपको वित्तीय स्वतंत्रता
जड़ी बूटायां से होता है फ्री इलाज
कान्हावाड़ी के कई वर्षों से बाबूलाल भगत सतपुड़ा की वादियों में मिलने वाली जड़ी बूटियां से लोगों का निशुल्क उपचार करते हैं। यहां मिलने वाली जड़ी बूटियों से कई कैंसर पीड़ित मरीज को बीमारी से मुक्ति मिली है। इसके साथ ही कई गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीज भी यहां आकर ठीक हुए हैं। बाबूलाल भगत सप्ताह में 2 दिन रविवार और मंगलवार को दवाइयां देते हैं।
Cancer Treatment By Ayurved: तीसरी पीढ़ी कर रही लोगों का उपचार
कान्हावाडी के नाथूराम गोहे ने बताया कि बाबूलाल भगत कई वर्षो से जड़ी बूटियों से कैंसर सहित कई गंभीर बीमारियों का निशुल्क उपचार कर रहे हैं। बाबूलाल भगत के पहले उनके पिताजी और अब उनके भतीजे भी जड़ी बूटियो से लोगों का उपचार कर रहे हैं। यहां हाथ पैर दर्द से लेकर कैंसर तक का उपचार जड़ी बूटियों के माध्यम से होता है। भगत जी के कारण रविवार और मंगलवार को गांव में बहुत भीड़ रहती है इसके चलते गांव वालों ने रेस्टोरेंट और लॉज खोल लिया है। नाश्ते और लोगों के रुकने के कारण ग्रामीणों को रोजगार मिल गया है।
Read More- Janmashtami Updates: जनमाष्टमी पर 100 करोड़ का श्रृंगार
Cancer Treatment By Ayurved: देश विदेश से आते इलाज कराने आते है लोग
कान्हावाड़ी के रामशंकर गोहे ने बताया कि भगत जी के पास जड़ी बूटियों से अपना इलाज करवाने विदेश तक के लोग आते हैं। लोग ठीक भी होते हैं। लोग वापस आकर बताते भी है कि वह यहां आकर ठीक हुई है। नागपुर से आई मेघा टांडेकर ने बताया कि मेरे पति को 3 स्टेज का ओरल कैंसर हो गया था जिसका इलाज कराया गया डॉक्टर द्वारा ऑपरेशन भी किया गया लेकिन एक साल में दोबारा ओरल कैंसर हो जाने पर डॉक्टर ने इलाज से इनकार कर दिया। जिस पर कान्हावाड़ी गांव में भगत जी के पास पहुंचे। भगत जी की जड़ी बूटियों से इलाज करवाना शुरू किया जिससे मेरे पति अब बिल्कुल ठीक है।
