Mardaani 3 Trailer Release: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ” मर्दानी 3″ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर रोमटे खड़े कर देने वाला है, इसमें रानी मुखर्जी एक बार फिर वर्दी में नजर आएंगी। चल रहे गैर कानूनी रैकेट का पर्दा फाश करते नजर आएंगी। आइए जाने ट्रेलर में क्या है खास..

Mardaani 3 Trailer Release: क्या कहा गया?
12 जनवरी यानि की आज मर्दानी की स्विक्वल ‘मर्दानी 3’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर में कहानी दमदार है। एक बार फिर ‘मर्दानी 3’ में रानी मुखर्जी का बेबाक, निडर अंदाज देखने को मिलेगा। एक ईमारदार पुलिस शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में नजर आएंगी, जिन्हें देश में गायब हो रही लड़कियों के केस को हैंडल करने को दिया जाएगा। इस बार फिल्म में विलेन एक महिला है।
Also Read-Mahhi Reacted to the Trolling: नदीम के साथ नाम जोड़ने पर भड़की माही और अंकिता लोखंडे!



ट्रेलर में दिखाया गया कि मासूम छोटी बच्चियों को निशाना बनाते है, उन्हें नशा देते है, ये सारा रैकेट एक अम्मा चलाती है। 8 से 11 साल की बच्चियों को किडनैप करती है और लड़कियों को खरीदती भी है । नन्ही मासूमों को बलि चढ़ाती है। रानी मुखर्जी यानि शिवानी रॉय को पता करना होता है आखिर वो लड़किया कहां जा रही है, कौन है उन लड़कियों को खरीदने के पीछे कैसे रोका जाए ये अपराध कौन कर रहा है?


Mardaani 3 Trailer Release: फिल्म की स्टारकॉस्ट
‘मर्दानी 3’ फिल्म के डायरेक्टर अभिराज मिनावाला (Abhiraj Minawala) है। वहीं फिल्म के लेखक आयुष गुप्ता है, जो इससे पहले रेलवे मैन जैसे प्रोजेक्ट में काम कर चुके हैं। इस फिल्म में एक ओर मानव तस्करी की भयावह सच्चाइयों को उजागर किया गया है। वहीं मर्दानी 2 में सिस्टम को चुनौती देने वाले एक साइकोपैथ सीरियल रेपिस्ट को दिखाया गया था। अभिनेत्री मल्लिका प्रसाद का खलनायक के रुप में नजर आएंगी वहीं एक्ट्रेस रानी मुखर्जी पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में नजर आएंगी।
