Eng Vs Sl 2nd Test Live: इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। जिसका दूसरा मैच लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में खेला जा रहा हैं। इस मैच में श्रीलंका के कप्तान धनंजय डी सिल्वा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। लेकिन देखा जाए तो जो रूट एक बार फिर श्रीलंका के गेंदबाजों पर भारी पड़ते हुए नजर आए। रूट इस मुकाबले की पहली पारी में शतक जड़ने में कामयाब रहे।
Contents
लड़खड़ाई इंग्लैंड टीम
इस मैच में इंग्लैंड की शुरुआत इस मुकाबले में खराब रही। इंग्लैंड के शुरुआती तीन विकेट 82 रन पर ही गिर गए। वहीं, आधी टीम 192 रन पर पवेलियन लौट गई। लेकिन जो रूट ने एक छोर से पारी को संभाला। और अपने बेहतरीन फॉर्म को जारी रखते हुए टेस्ट फॉर्मेट में एक और शतक लगाया। ये उनके टेस्ट करियर का 33वां शतक था। इसी के साथ उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा शतक जड़ने के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है।
Read More- Virat Kohli Deepfake Video: क्रिकेट में ‘भगवान’ के बाद सिर्फ मैं! विराट ने गिल पर उठाए सवाल
Eng Vs Sl 2nd Test Live:जो रूट ने बनाया रिकॉर्ड
इसके साथ-साथ जो रूट इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड एलेस्टेयर कुक के नाम था। कुक ने इंग्लैंड में 6568 टेस्ट रन बनाए थे। वहीं, जो रूट ने इस आंकड़े को पार कर लिया है। वह टेस्ट में सबसे ज्यादा बार 50+ स्कोर बनाने के मामले में टॉप-5 में पहुंच गए हैं।
Read More- Financial Freedom : 9 आदतें जो दे सकती हैं आपको वित्तीय स्वतंत्रता
Eng Vs Sl 2nd Test Live: जो रूट ने लगाई छलांग
जो रूट अब एक्टिव प्लेयर्स में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में अब कुल 49 शतक हो गए हैं। उन्होंने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा है। रोहित शर्मा के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 48 शतक हैं। इस लिस्ट में विराट कोहली सबसे आगे हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी तक 80 शतक लगा चुके हैं।