Dipika Kakar Liver Cancer: टीवी के फेमस कपल शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ अपने सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहते हैं। और अक्सर अपने यूट्यूब ब्लॉग में दोनों अपने लाइफ से जुड़ी कई बाते शेयर करते रहते हैं। लेकिन इन दिनो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी परेशान चल रहें हैं। शोएब ने एक व्लॉग में बताया था कि उनकी वाइफ के पेट में ट्यूमर है, लेकिन अब वाइफ दीपिका कक्कड़ ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि उनके लीवर में टेनिस बॉल के साइज का ट्यूमर निकला था, लेकिन वो असल में कैंसर है जो कि दूसरे स्टेज पर है। एक्ट्रेस के इस पोस्ट के सामने आते ही फैंस और सेलिब्रिटीज के कमेंट आने लगे।
Read More: Housefull 5 Trailer OUT: ट्रेलर में कॉमेडी, कन्फ्यूजन और क्राइम का मजेदार कॉम्बिनेशन…
एक्ट्रेस ने अपनी बीमारी की दी जानकारी…
दीपिका ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट शेयर कर लिखा कि, “जैसा कि आप सब जानते हैं कि पिछले कुछ हफ्ते हमारे लिए मुश्किल रहे हैं। पेट के ऊपरी हिस्से के तेज दर्द के साथ हॉस्पिटल जाना, फिर पता चलना कि हमारे लिवर में टेनिस बॉल के साइज का ट्यूमर है और फिर पता चलना कि ये ट्यूमर सेकेंड स्टेज कैंसर है।”
View this post on Instagram
एक्ट्रेस ने दुआ करने की अपील की…
“ये हमारे लिए सबसे मुश्किल समय है जिसे हमने देखा और एक्सपीरियंस किया है। मैं पूरी हिम्मत के साथ इसका सामना करने और इससे निकलने के लिए पॉजिटिव और डिटरमाइन हूं। इंशाल्लाह। मेरा परिवार भी इसमें मेरे साथ है और आप सब भी लगातार प्यार और दुआ भेज रहे हैं। हम इससे निकल जाएंगे। इंशाल्लाह। दुआ में याद रखना।”
शोएब ने शेयर किया व्लॉग…
दीपिका के बीमारी के बारें में बताते हुए शोएब ने लोगों से उनकी सलामती की दुआ करने की अपील की साथ हि बताया कि – बीते कुछ दिनों से लगातार पेट में दर्द हो रहा था। उन्होंने इसका टेस्ट करवाया तो पता चला कि उन्हें ट्यूमर है। कुछ समय पहले ही दीपिका की सर्जरी होने वाली थी, जिसमें ये ट्यूमर निकाला जाने वाला था, लेकिन इसी बीच एक्ट्रेस को तेज बुखार हो गया, जिससे उनकी सर्जरी टाल दी गई थी।
अब जांच में सामने आया है कि ट्यूमर में सेकंड स्टेज का कैंसर है। दीपिका ने व्लॉग में कहा है कि – दीपिका ने बताया की मैं अभी भी फ्लू से गुजर रहीं हूं। जब ट्यूमर की वजह से सर्जरी कराने गई तो कफ कोल्ड की वजह से डॉक्टर ने अभी सर्जरी के लिए रेडी नहीं की जा सकती।
हालांकि आखिर में दीपिका ने कहा कि- डॉक्टर्स ने उन्हें तसल्ली दी है कि ये कैंसर काफी आसानी से ठीक किया जा सकता है। कोई भी चिंता की बात नहीं है। वहीं कपल ने सभी फैंस से दुआ करने की अपील की है।
शोएब ने दीपिका को ट्यूमर की दी थी जानकारी…
एक्टर ने अपने व्लॉग में अपने फैंस को दीपिका के बीमारी की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि- दीपिका के लेफ्ट लोब में टेनिस बॉल के बराबर ट्यूमर है और फैंस से दुआ करने को कहा।
शोएब ने ब्लाग में कहा कि…
एक्टर ने दीपिका के बारें में बताते हुए कहा कि- ‘दीपिका ठीक नहीं है उसको पेट में दिक्कत है वो काफी सीरियस है। मैं दरअसल, चंडीगढ़ में था और दीपिका मुंबई में ही थीं और उनके पेट में दर्द हुआ। दीपिका को लगा कि नॉर्मल दर्द होगा एसिडिटी का, लेकिन बाद में दर्द काफी बढ़ गया और फिर डॉक्टर के पास लेकर जाया गया। उन्होंने कुछ ब्लड टेस्ट करवाए थे। ब्लड टेस्ट में आया कि दीपिका के पेट में इन्फेक्शन है।’
‘कहीं ये कैंसर तो नहीं..’ – शोएब
“हमारे परिवार के डॉक्टर ने हमें बुलाया और कहा कि हमें सीटी स्कैन करना होगा। फिर रिपोर्ट में आया कि दीपिका को ट्यूमर है लिवर के लेफ्ट लोब में। वो काफी बड़ा है टेनिस बॉल जितना। ये हम सबके लिए काफी शॉकिंग है। रिपोर्ट आने के बाद हम सब बस इसी बात से डर रहे थे कि कहीं ये कैंसर तो नहीं बनेगा। हालांकि अब तक रिपोर्ट्स में ऐसा कुछ नहीं आया है जिससे थोड़ा सुकून है। दीपिका के अभी और टेस्ट होने बाकी हैं।”
शोएब ने आगे बताया कि-
“इस समय दीपिका और मुझे जिस बात की सबसे ज्यादा टेंशन है वो है हमारे बेटे की। हमारा बेटा अब भी दीपिका से ही ब्रेस्टफीड करता है और अभी तक उसने बाहर का दूध नहीं पिया है। बेटे को दूध पीकर सोने की आदत है या फिर दिन में थोड़ा-थोड़ा वह ब्रेस्टफीड लेता है। अब आगे दीपिका जब एडमिट होगी तो बेटे को कैसे हैंडल किया जाएगा। यही सोचकर दीपिका भी परेशान हैं। केवल आप लोग दीपिका के लिए दुआ कीजिए। चाहे हम आपको पसंद ना हो, लेकिन प्लीज दुआ करें दीपिका के लिए।”
आखिरी बार ‘सेलिब्रिटी मास्टर शेफ’ शो में नजर आई थी दीपिका…
टीवी की लोकप्रिय एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ अब एक्टिंग से दूर हैं। वह आखिरी बार ‘सेलिब्रिटी मास्टर शेफ’ शो में नजर आई थीं। हालांकि, शो के दौरान तबीयत बिगड़ने के चलते उन्होंने शो को बीच में ही छोड़ने का फैसला किया।
22 फरवरी 2018 में की थी शादी…
दीपिका और शोएब की मुलाकात ‘ससुराल सिमर का’ शो के सेट पर हुई थी। दोनों ने 22 फरवरी 2018 को भोपाल में शादी की थी और तब से यह जोड़ी फैंस की पसंदीदा बनी हुई है। शादी के कुछ साल बाद यह कपल रुहान नाम के बेटे के माता-पिता बने, जो अब जल्द ही दो साल का होने वाला है।