illegal construction action uttarakhand: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में अवैध निर्माण को लेकर सख्त है. इसी कड़ी में गुरुवार को कंडोगल गांव में अवैध निर्माणाधीन मस्जिद को सील किया गया है. मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (MDDA) और जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि मस्जिद का नक्शा पास नहीं था.
illegal construction action uttarakhand: बिना अनुमति के निर्माण किया जा रहा था
प्राधिकरण के अनुसार, जांच में पाया गया कि इन्तजामिया कमेटी जामा मस्जिद द्वारा 20 से 40 फीट क्षेत्रफल में बिना मानचित्र स्वीकृति और बिना अनुमति के निर्माण किया जा रहा था. मामला सामने आने पर प्राधिकरण ने उत्तराखंड नगर और ग्राम नियोजन व विकास अधिनियम के तहत पहले कारण बताओ नोटिस जारी किया. इसके बाद सुनवाई के लिए कई तिथियां तय की गईं, लेकिन संबंधित पक्ष की ओर से न तो संतोषजनक जवाब दिया गया और न ही कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत किए गए.
illegal construction action uttarakhand: अवैध मस्जिद को सील किया
बता दें कि धामी सरकार का मोटिव साफ है कि प्रदेश में अवैध निर्माण या नियमों के खिलाफ बने भवनों पर सख्स रुख अपनाया जाएगा। इसको लेकर सरकार लगातार अवैध निर्माणाधीन भवनों पर कार्यवाही कर रही है।
सख्त कार्रवाई जारी
MDDA सचिव मोहन सिंह ने कहा, कि यह कार्रवाई उत्तराखंड नगर एंव ग्राम नियोजन तथा विकास अधिनियम के तहत की गई है सभी तकनीकि आख्या और अभिलेखो के आधार पर निर्णयय लिया गया है नियमों के उल्लंघन पर प्राधिकरण आगे भी सख्ती से कार्रवाई करता रहेगा
