Deepika Liver Cancer Surgery: टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को सेकेंड स्टेज लिवर कैंसर का सामना करना पड़ा है। उनके पेट में ट्यूमर था, जिसमें कैंसर की पुष्टि हुई। हाल ही में उनकी सफल सर्जरी हुई, जिसके बाद उन्हें 3 दिन ICU में रखा गया। सर्जरी सक्सेजफुल रही और अब उन्हें प्राइवेट रूम में शिफ्ट हो कर दिया गया हैं।
Read More: Dipika Kakar Liver Cancer: एक्ट्रेस को हुआ लिवर कैंसर! सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी…
भावुक होकर फैंस को कहा धन्यवाद…
दीपिका ने सर्जरी के बाद पहली बार अपने व्लॉग में फैंस से बात की और भावुक हो गईं। उन्होंने कहा – “इस वक्त बस इतना ही बोलूंगी कि आप लोगों ने बहुत दुआएं की हैं। उसके लिए दिल से बहुत-बहुत थैंक्यू।”
आगे कहा कि…
“हॉस्पिटल में भी मुझे हॉस्पिटल के स्टाफ, सिस्टर्स, कहां-कहां से आकर बोल रहे हैं कि मैम आप ठीक हो जाओगे। दूसरे पेशेंट के रिलेटिव भी कहते हैं कि हम दुआ कर रहे हैं आपके लिए, आप ठीक हो जाओगे। जिनके रिलेटिव यहां हैं वो भी आकर दुआ कर रहे हैं। मैं अब अच्छा महसूस कर रही हूं। मेरी रिकवरी अच्छी हो रही है। मुझे कफ हो गया था, जिससे मेरी हालत खराब हो गई थी। स्टिचेस हैं, तो बहुत ज्यादा स्ट्रेन पड़ रहा था। अभी बेहतर हूं और बस बाकी आराम से बात करूंगी फिर।”
सुबह 8:30 बजे से रात 11:30 बजे तक चला ऑपरेशन…
दीपिका की सर्जरी लगभग 15 घंटे चली, जिसमें उनके लीवर का ट्यूमर हटाया गया और गॉल ब्लैडर को भी निकाल दिया गया। उनके पति शोएब इब्राहिम ने सर्जरी से जुड़े हर अपडेट फैंस के साथ साझा किए। इस कठिन समय में पूरा परिवार उनके साथ खड़ा है।
आईसीयू में घबराईं दीपिका, 2 दिन सो नहीं पाईं…
शोएब ने बताया कि सर्जरी से पहले जब डॉक्टर ने ICU में 3 दिन रखने की बात कही, तो दीपिका काफी घबरा गईं। सर्जरी के बाद उन्हें ड्राई कफ हो गया, जिससे वह लगातार 2 दिन सो नहीं पाईं।
शोएब ने अस्पताल में मनाई ईद…
7 जून को दीपिका और शोएब ने अस्पताल के कमरे में ही ईद मनाई। शोएब ने इंस्टाग्राम पर फोटो साझा करते हुए लिखा कि-
“दिप्पी और मेरे लिए पापा की तरफ से ईदी आई। ईद मुबारक।” इस दौरान परिवार ने इस मुश्किल घड़ी में भी त्योहार को खास बनाने की पूरी कोशिश की।
जानिए शोएब ने व्लॉग में क्या कहा…?
वीडियो में शोएब ने बताया कि- “इस मुश्किल दौर में उन्हें कई लोगों का साथ मिला। मेरे घर पर जो लोग काम करते हैं, उन्होंने अपने घर जाना तक छोड़ दिया और मेरी फैमिली की तरह हमारे साथ खड़े रहे। मेरी मां ने बहुत मदद की। दीपिका की मम्मी भी लगातार हमारे साथ थीं। उन्होंने यह भी बताया कि जब दीपिका अस्पताल में थीं, तब उनका बेटा रुहान घर पर था और पूरे परिवार ने मिलकर उसका ध्यान रखा। शोएब ने कहा, ‘मम्मी और बाकी घर के लोगों ने रुहान को बहुत अच्छे से संभाला, उसे बाहर घुमाने ले जाते थे ताकि उसका ध्यान बंटे।’
वीडियो के अंत में दीपिका से मिलने उनकी मां, शोएब की मां और उनका बेटा रुहान अस्पताल पहुंचे। बेटे को देखकर दीपिका के चेहरे पर मुस्कान आ गई।
एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिेए लिवर कैंसर की दी थी जानकारी…
दीपिका ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट शेयर कर लिखा कि, “जैसा कि आप सब जानते हैं कि पिछले कुछ हफ्ते हमारे लिए मुश्किल रहे हैं। पेट के ऊपरी हिस्से के तेज दर्द के साथ हॉस्पिटल जाना, फिर पता चलना कि हमारे लिवर में टेनिस बॉल के साइज का ट्यूमर है और फिर पता चलना कि ये ट्यूमर सेकेंड स्टेज कैंसर है।”
View this post on Instagram