BANDA—- खेत से घर आए किसान की रात को ठंड लगने से हुई मौत। पत्नी ने बताया घर में अकेले थे पति। बाहर रहकर पत्नी भठ्ठे में ईट पाथने का करती थी काम। डेड बीघे खेत का काश्तकार था मृतक किसान। परदेश में रहकर मजदूरी का काम करती थी मृतक की पत्नी। पत्नी ने बताया देर रात को मोबाइल से हुई थी पति से बात-चीत। घटना की जानकारी सुबह पड़ोसियों के द्वारा दी गई पत्नी को। पत्नी ने बताया पति ने ले रखा था कर्ज। किसानी से ही हो रहा था जीवन का बसर। पड़ोसियों ने दी घटना की जानकारी पुलिस को। घर के अंदर से बंद दरवाजे को पुलिस ने किसी तरह खोल कर शव को बाहर निकाला। मृत्यु के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम। मामला बिसंडा थाना क्षेत्र के बिलगांव गांव का है।
बाइट – चमेलिया (पत्नी)
संवाददाता – साकेत अवस्थी
मो – 9695103976