दमोह वन मंत्री के प्रभार वाला जिला
वन मंत्री रामनिवास रावत लम्बे समय के बाद मंत्री बने हैं उनको दमोह का प्रभार मिला. लेकिन मंत्री जी की पकड़ कितनी है इसकी बानगी देखिए उनके विभाग के कर्मचारी और उनके ही प्रभार वाले जिले में खुलेआम जुआ खेलते रहते हैं,
या तो वन विभाग में काम नहीं है या फिर नए मंत्री को देख कर्मचारी बेफिक्र हो गए हैं. वीडियो में वनकर्मियों जुआ खेलने नजर आ रहे हैं. बताया गया है कि ऑन ड्यूटी यह वनकर्मी जुआ खेल रहे थे. हैरानी की बात यह है जुए का फड़ ऑफिस के अंदर ही जमा था। वीडियो सामने आने के बाद डीएफओ महोदय जागे और जांच कर उचित कार्रवाई की बात कह रहे हैं लेकिन मंत्री जी की नींद अभी नहीं टूटी है.
ऑन ड्यूटी जुआ खेलते वनकर्मी
वनकर्मियों का वीडियो पथरिया के सहायक वन परिक्षेत्र कार्यालय का है. पथरिया सहायक वन परिक्षेत्र भवन के अंदर तीन वन कर्मियों का जुआ खेलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में दिख रहे वन कर्मियों में बटियागढ़ ब्लॉक अंतर्गत कैथौरा वीट गार्ड आशीष जैन, तिंदुआ वीट के मुकेश, सेमर कछार वीट गार्ड ओमप्रकाश कोरी बताएं जा रहे हैं.
न विभाग और न पार्टी संभल रही
मंत्री बनने के लिए कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आए मंत्रीजी विभाग को देख नहीं पा रहे हैं एसे में कहीं बीजेपी में उनकी छवि खराब नहीं हो जाए, या फिर हो सकता है कि मंत्रीजी को न विभाग में तबज्जो मिल रही है और बीजेपी में इसलिए ये सब सामने आ रहा है.
Damoh Forest Officers Gambling
