Csk Vs Rcb Highlights: बीती रात चेन्नई और आरसीबी के बिच आईपीएल 2024 का एक अहम मुकाबला खेला गया। आरसीबी के लिए ये मैच जीतना काफी जरुरी था। आरसीबी के लिए चुनौती काफी बड़ी थी। ऊपर से चिन्नास्वामी में बारिश के आसार थे। इन सब चुनौती को पार कर आरसीबी ने चेनई के खिलाफ शानदार जीत हासिल कर ली। और आईपीएल 2024 से चेन्नई को बाहर कर दिया।
Read More- Bengaluru: एयर इंडिया की फ्लाइट के इंजन में लगी आग
Contents
Csk Vs Rcb Highlights: आरसीबी हुई क्वालीफाई
करो या मरो मैच में आरसीबी के लिए चेन्नई के खिलाफ काफी बड़ी चुनौती थी। इस मैच में चेन्नई की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। पहले गेंदबाजी करते हुए ये साफ़ हो गया था की अगर आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचना है तो उसे चेन्नई को 18 से ज्यादा के अंतर से जीतना होगा। और बिलकुल ऐसा ही हुआ।
Csk Vs Rcb Highlights: आरसीबी की बैटिंग
टॉस हार कर पहले बैटिंग करने उतरी आरसीबी की शुरुवात धीमी रही। लेकिन पॉवरप्ले के बाद रन की गती बढ़ गई। विराट कोहली इस मैच में 29 गेंद में 47 रन की पारी खेली। इसके अलावा फाफ ने 54, रजत पाटीदार 41, ग्रीन ने 38 और कार्तिक ने 14, और मैक्सवेल ने 16 रन की पारी खेली। और इन सब के योगदान के वजह से 5 ही विकेट के नुकसान से 218 रन का स्कोर खड़ा कर दिया।
Csk Vs Rcb Highlights: चेन्नई का खराब प्रदर्शन
चेन्नई को जीतने के लिए तो 219 रन चाहिए थे। लेकिन उनको प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए 201 रन ही चाहिए थे। इस लक्ष का पीछा करने उतरी चेन्नई की शुरुवात काफी खराब रही कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ पहली बॉल में चलते बने। मिचेल 4 रन पर आउट हुए। इसके अलावा शिवम दुबे, सेंटनर और शार्दुल काफी फ्लॉप रहे।
Csk Vs Rcb Highlights: चेन्नई की बैटिंग
चेन्नई के लिए रचिन रविंद्र ने 61, अजिंक्य रहाणे 33, जडेजा ने 42 और महेंद्र सिंह धोनी 25 रन की शानदार पारी खेली। एक समय में चेन्नई के लिए ये जीत काफी आसान लग रही थी। लेकिन शिवम दुबे की एक गलती ने चेन्नई के लिए भारी पड़ गई। दुबे ने रचिन को रन आउट करवा दिया। और खुद अगले ओवर में विकेट देते चलते बने। इसके बाद मैच में एक मोढ़ और आया जब धोनी ने आखिरी ओवर की पहली बॉल में स्टेडियम के बाहर छक्का लगाकर मैच पलटा दिया। उसके बाद नई बॉल आई और मैच बिलकुल पलट गया। और चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा।
Csk Vs Rcb Highlights: गेंदबाजों का प्रदर्शन
इस मैच में चेन्नई की तरफ से सबसे ज्यादा महंगे रहे शार्दुल ने 2 विकेट लिए। इसके अलावा तुषार पांडे और मिचेल सेंटनर को 1-1 विकेट मिले। बात करें आरसीबी के बॉलर यश दयाल को 2 विकेट मिले। ग्रीन, फर्गूसन, मैक्सवेल, सिराज को 1-1 विकेट मिले। आरसीबी ने आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी कर के प्लेऑफ में जगह बना ली।