Contents
179 यात्रियों और चालक दल के 6 सदस्य सुरक्षित
Bengaluru: बेंगलुरु से कोच्चि जाने वाली फ्लाइट को लेकर उस समय हड़कंप मच गया जब उसके एक इंजन में आग लग गई. फ्लाइट की आनन-फानन में बेंगलुरु एयरपोर्ट पर लैंडिंग हुई है और तत्काल प्रभाव से आग को बुझाया गया. इस बीच एक बड़ा हादसा होने से टल गया. मामला आधी रात का है.
Read More : कश्मीर घूमने गए दंपती को आतंकियों ने मारी गोली
एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान की लैंडिंग रात 11 बजकर 12 मिनट पर हुई. इस बीच पूरी तौर पर इमरजेंसी घोषित की गई. विमान के लैंड होते ही आग बुझा ली गई.
Bengaluru: 179 यात्रियों और चालक दल सुरक्षित
Bengaluru: बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (BIAL) के प्रवक्ता का कहना है कि सभी 179 यात्रियों और चालक दल के 6 सदस्यों को विमान से सफलतापूर्वक निकाल लिया गया है. इंजन में आग लग गई थी, जिसके बाद इमरजेंसी लैंडिंग हुई और आग पर काबू पाया गया.
Read More: पांचवें चरण में राजनाथ से राहुल तक मैदान में, 49 सीटें, 695 उम्मीदवार
एयर इंडिया एक्सप्रेस प्रवक्ता का कहना है कि जैसे ही फ्लाइट ने उड़ान भरी वैसे ही देखा गया कि दाहिने इंजन से आग की लपटें निकल रही हैं. इसे देखते ही तुरंत फैसला लिया गया कि विमान की वापस लैंडिंग करानी होगी और एहतियातन बेंगलुरु एयरपोर्ट पर लैंडिंग हुई. साथ ही साथ ग्राउंड सर्विस ने भी आग लगने की सूचना दी थी, जिसके चलते ही सभी को सुरक्षित निकाला गया.
Must Watch: आपके सितारों की रहस्यमयी बातें जानें
Bengaluru: चालक दल ने किसी भी यात्री को कोई चोट न पहुंचे इसके लिए पूरी सुरक्षा बरतते हुए सभी को बाहर निकाला. आग लगने की वजह से यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है. साथ ही साथ यात्रियों को जल्द से जल्द उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था प्रदान करने के लिए काम किया जा रहा है. फ्लाइट में किस वजह से आग लगी है इसका पता लगाने के लिए रेगुलेटर के साथ गहन जांच की जाएगी.