चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL-2024 के प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें मजबूत कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK ने पंजाब को 168 रनों का टारगेट दिया था। PBKS ने टारगेट पूरा करने की कोशिश अच्छी की पर पंजाब को हार का सामना करना पड़ा। CSK ने पंजाब को 28 रनों से मात दी। इस जीत से CSK पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर आ गई है।
CSK vs PBKS: IPL 2024 के 53वें मैच में चैन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स आमने सामने है। पंजाब ने टॉस जीतकर बॉलिग करने का फैसला किया। डबल हेडर का ये मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में चेन्नई ने पंजाब किंग्स को जीत के लिए 168 रनों का टारगेट दिया है।
Contents
- 1 CSK में किया बदलाव
- 2 CSK vs PBKS: कैसी रही पहली पारी
- 3 MS DHONI डक का शिकार
- 4 अर्शदीप ने जडेजा को पवेलियन भेजा
- 5 चेन्नई ने पंजाब से लिया बदला
- 6 CSK vs PBKS: दूसरी पारी
- 7 पंजाब ने 90 रन में गवाया 8वां विकट
- 8 PBKS को लगा 7वां झटका
- 9 J Sharma पहली गेंद पर आउट
- 10 पंजाब को लगा चौथा झटका
- 11 पंजाब को 9 रन पर मिला दूसरा झटका
CSK में किया बदलाव
इस मुकाबले के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में बड़ा बदलाव हुआ. तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान की जगह कीवी ऑलराउंडर मिचेल सेंटनर को मौका मिला। मुस्ताफिजुर बांग्लादेश लौट चुके हैं। वहीं पथिराणा को टीम में जगह नहीं मिली। PBKS की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
Read More: KKR VS LSG: KKR-LSG के बीच मैच आज, जानिए क्या हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
CSK vs PBKS: कैसी रही पहली पारी
PBKS ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। ऑपनिंग बल्लेबाजी करने उतरे रहाणे और ऋतुराज की जोड़ी कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। रहाणे 9 रन बना कर आउट हो गए, और कप्तान ने 21 बॉल पर 32 रन बनाए। डेरिल मिचेल ने 30 रन की पारी खेली। लेकिन शिवम दूबे नहीं चल पाए, और 0 रन पर आउट हो गए। जडेजा ने टीम को संभालने की अच्छी कोशिश की और 26 गेंदों में 43 रन बनाए।
Read More: CSK VS PBKS: पंजाब के खिलाफ मैच से पहले CSK के लिए आई खुशखबरी, वापस शामिल हुए ये 2 खिलाड़ी
MS DHONI डक का शिकार
फैंस को जिनका सबसे ज्यादा इंतजार रहता है, ‘The Man, The Myth, The Mahi’ का बल्ला आज चल नहीं पाया। हर्षल पटेल ने धोनी को डक पर आउट कर दिया। जैसे ही माही आउट हुए स्टेडियम में सन्नाटा छा गया।
अर्शदीप ने जडेजा को पवेलियन भेजा
CSK vs PBKS: चेन्नई को मुकाबले का 9वां झटका अर्शदीप सिंह ने दिया। उन्होंने आखिरी ओवर की चौथी बॉल पर रवींद्र जडेजा को सैम करन के हाथों कैच कराया। जडेजा ने 26 बॉल पर 43 रन की पारी खेली।
चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 167 रन बनाए।पंजाब की ओर से राहुल चाहर और हर्षल पटेल ने 3-3 विकेट लिए।
चेन्नई ने पंजाब से लिया बदला
आईपीएल 2024 के 53वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स को 28 रन से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 167 रन बनाए थे। जवाब में पंजाब की टीम 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 139 रन ही बना सकी। धर्मशाला में इस जीत के साथ चेन्नई ने पंजाब से पिछले मैच में मिली हार का बदला भी ले लिया। पंजाब ने चेन्नई को उसके होम ग्राउंड चेपॉक में हराया था। इसी के साथ चेन्नई के खिलाफ पंजाब की जीत का सिलसिला भी थम गया। दोनों टीमों के बीच हुए पिछले छह में से पांच मैचों में पंजाब की टीम ने जीत हासिल की थी। छठे मैच में सीएसके ने जीत हासिल की।
CSK vs PBKS: दूसरी पारी
CSK vs PBKS: पंजाब किंंग्स 168 के टारगेट का पीछा करने मैदान में उतरी है। टीम की और से सलामी बल्लेबाजी करने उतरे P. Singh और बेयरस्टो की जोड़ी चल नहीं पाई। Bairstow 6 गेंदों पर 7 रन बनाकर आउट हो गए। तुषार देशपांडे ने उनका विकट चटका दिया।
पंजाब ने 90 रन में गवाया 8वां विकट
90 के स्कोर के बाद पंजाब को 8वां झटका लगा है। हर्षल पटेल 12 रन की पारी खेलकर आउट हो गए।
PBKS को लगा 7वां झटका
पंजाब ने 13वें ओवर की पहली गेंद में सैम करन का विकट गवां दिया। सैम 11 बॉल पर 7 रन बनाकर आउट हो गए। और फिर आशुतोष शर्मा भी 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 14वें ओवर की समाप्ति परपंजाब 80/7 विकट के नुकसान पर है।
J Sharma पहली गेंद पर आउट
76 रनों पर पंजाब की आधी टीम पवेलियन में लौट चुकी है। जितेश शर्मा सिमरजीत की बॉल का शिकार हो गए।
पंजाब को लगा चौथा झटका
पंजाब ने 68 के स्कोर पर चौथा विकट गवां दिया है। प्रभसिमरन सिंह जडेजा का शिकार हो गए। प्रभसिमरन ने 27 रन बनाए।
पंजाब को 9 रन पर मिला दूसरा झटका
चेन्नई को दूसरी सफलता भी तुषार देशपांडे ने दिलाई। उन्होंने दूसरे ही ओवर की आखिरी बॉल पर रिले रिसौव को बोल्ड कर दिया। रिसौव अपना खाता भी नहीं खोल सके, और बीना खाता खोले ही उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा।