Contents
MPPSC की तैयारी कर रहा था छात्र
Crime News: मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में एमपीपीएससी की तैयारी कर रहे छात्र की इस लिए हत्य कर दी गई,क्योकि उसने कुछ लोगों की बाइक को ओवरटेक कर दिया था.जिसके बाद आरोपियों ने घात लगाकर छात्र पर हमला कर दिया और चाकू तलवार से गोदकर मौत के घाट उतार दिया.पुलिस ने घटना के मास्टमाइंड कार्तिक चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है. वही उसेक 7 साथी फरार हैं। जिनकी तलाश की जा रही है.
Crime News: बाइक को ओवरटेक करना बर्दाश्त नहीं हुआ
पुलिस पूछताछ में आरोपी कार्तिक चौधरी ने बताया कि छात्र उसकी बाइक को ओवरटेक करते हुए आगे निकला था। ये उसे बर्दाश्त नहीं हुआ।जिसके बाद आरोपी ने साथियों के साथ मिलकर छात्र को मौत के घाट उतार दिया और जंगल में जाकर छिप गया. जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया.
Read More- Jammu-Kashmir: PM के दौरे से पहले आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर
Crime News: जानिए पूरा मामला
जबलपुर में 15-16 जून को शुभम भूमरडे की चाकू-तलवार से हत्या कर दी गई थी। साथी छात्र मानस श्रीवास्तव को भी चाकू मारा था। जिसने घायल हालत में 1.5 किलोमीटर दौड़कर जान बचाई थी। दोनों बालाघाट के रहने वाले हैं। दो साल से जबलपुर के घमापुर में किराए से रूम लेकर रह रहे थे।
Read more- Jammu-Kashmir: PM के दौरे से पहले आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर
दोनों छात्र 15 जून को रांझी इंजीनियरिंग कॉलेज के पास दोस्तों से बुक लेने गए थे। देर रात वे यहां से लौटे। 2 बाइक पर 4 हमलावर उनका पीछा करते आ रहे थे, थोड़ा और आगे आने पर 2 बाइक पर 4 हमलावर और आ गए। हमलावरों ने छात्रों का 4 किलोमीटर पीछा किया और चुंगी चौकी के सामने उनकी बाइक रुकवा ली। बाइक शुभम चला रहे थे। हमलावरों ने पहला हमला उन्हीं पर किया। पीछे बैठे मानस के पैर और पीठ पर चाकू मारे।
Crime News: घटना का cctv भी आया सामने
पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया। इसमें नजर आ रहा है कि मानस ने हमलावरों को धक्का दिया और वहां से दौड़ लगा दी। लेकिन, बाइक पर बैठे शुभम घिर चुके था। आरोपी उन्हें तब तक मारते रहे, जब तक मौत नहीं हो गई।