School in Hut 2024:बड़वानी में शिक्षा व्यवस्था को मुंह चिढ़ाती तस्वीर

Spread the love

झोपड़ी में खिल रहा छात्रों का भविष्य,कैसे सार्थक होगा स्कूल चले हम अभियान…

School in Hut: आजादी के बाद भी मध्यप्रदेश में कई जिले ऐसे है जहां शिक्षा व्यवस्था दम तोड़ती नजर आ रही है.हम बात कर रहे है बड़वानी, जिले के पानसेमल विकास खण्ड के अंतर्गत आने वाले वनग्राम खामघाट की जहां करीब 10 वर्ष से अधिक समय से झोपड़ी में स्कूल संचालित किया जा रहा है।

Read More- Jammu-Kashmir: PM के दौरे से पहले आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर

School in Hut: झोपड़ी में पाठशाला

वनग्राम खामघाट की जहां करीब 10 वर्ष से अधिक समय से झोपड़ी में स्कूल संचालित किया जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा कई बार स्थानीय स्तर पर जनप्रतिनिधियों को विद्यालय निर्माण की मांग हेतु आवेदन दिया गया, लेकिन अभी तक विद्यालय निर्मित नहीं हो पाया है। ग्राम पटेल रायसिंह ने बताया की एक कार्यक्रम के दौरान उन्हें भवन निर्माण स्वीकृत होने की जानकारी दी गई थी लेकिन अभी तक जमीनी स्तर पर कार्य नहीं हो पाया हैं। फिलहाल वर्तमान सत्र भी झोपड़ी में ही लगाया जा रहा है।

Read More- Jammu-Kashmir: PM के दौरे से पहले आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर

School in Hut: बारिश में होती है परेशानी

विद्यालय में कक्षा पहली से पांचवी तक कक्षाएं लगाई जाती है जिनमें 30 से अधिक विद्यार्थी दर्ज है, तथा विद्यालय में 2 शिक्षक पदस्थ हैं। ग्राम के पटेल ने बताया के वर्षाकाल के दौरान क्षेत्रवासियो को अधिक समस्या होती है वंही विद्यालय भवन निर्माण को लेकर बीआरसी पानसेमल जितेंद्र बाविस्कर ने बताया की भवन निर्माण को लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया गया है उनके निर्देशन में भवन निर्माण की प्रक्रिया संपन्न करवाई जायेगी। जनप्रतिनिधियों व अधिकारियो के दावे के इतर आप तस्वीरों में देख सकते हैं की किस प्रकार से बच्चों का भविष्य स्कूल भवन के बजाए झोपड़ी में खिल रहा हैं।

School in Hut: जहां एक और सरकारें बेहतर स्कूल शिक्षा व्यवस्था की बात करती है। स्कुल चले हम अभियान की शुरुआत बड़े जोर शोर और भव्यता के साथ बड़े बड़े कार्यक्रमो को कर करती है वही धरातल पर यह तस्वीरे सरकारों के अभियान की पोल खोलने के साथ ही सच्चाई दिखाती है कि अभियान के हाल क्या हो रहे है और देश के बच्चों का भविष्य कैसे इन झोपड़ियों में बन रहा हैं।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Today’s Horoscope : आज का राशिफल 12 सितम्बर 2024! job for student’s : Now 10th pass can get job abroad ! Beauty Tips : आयगा निखार, घर में बनाये लास्ट मिनट वाला उपटन ! makhana benefits : जानिये, मखाने से सेहत का राज ! GST payments : क्रेडिट-डेबिट कार्ड से पेमेंट,18% GST