Commonwealth Games 2030 India bid: कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी के लिए भारत ने आधिकारिक तौर पर दावेदारी पेश कर दी है। शुक्रवार गुजरात सरकार के खेल मंत्री हर्ष सांघवी ने लंदन में मेजबानी का प्रस्ताव कॉमनवेल्थ स्पोर्ट्स के सामने रखा। खास बात यह है कि 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की 100वीं वर्षगांठ भी होगी और अहमदाबाद को संभावित मेजबान शहर के रुप में चुना गया है।
Read More: Badminton World Championship: वर्ल्ड नंबर-2 को हराकर सिंधु ने दिखाई सिंगल्स में दमदार जीत…
राष्ट्रीय खेल दिवस पर रखा गया प्रस्ताव…
हर्ष सांघवी ने बताया कि भारत ने यह बोली 29 अगस्त को पेश की, क्योंकि यह दिन राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती होती है। उन्होंने कहा कि यह भारत के लिए ऐतिहासिक पल है और देश खेलों को वैश्विक स्तर पर नई पहचान दिलाना चाहता है।

अहमदाबाद का कॉम्पैक्ट सिटी मॉडल…
मंत्री ने बताया कि अहमदाबाद को कॉम्पैक्ट सिटी मॉडल के तहत तैयार किया जाएगा। यानी खेल स्थल, ट्रेनिंग सुविधाएं और खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था सब एक-दूसरे के नजदीक होंगी। इससे खिलाड़ियों, अधिकारियों और दर्शकों को बेहतर अनुभव मिलेगा।
भारत का विजन – वसुधैव कुटुंबकम…
हर्ष सांघवी ने कहा कि भारत का विजन “वसुधैव कुटुंबकम” और “अतिथि देवो भव” पर आधारित है। गेम्स के आयोजन में पर्यावरण संरक्षण और मानवाधिकारों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी। इस मौके पर ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी ने कहा कि यह बोली भारत को एक प्रमुख खेल राष्ट्र बनाने की दिशा में बड़ा कदम है।

सरकार और IOA से मिली मंजूरी…
भारत की इस दावेदारी को पहले 14 अगस्त को भारतीय ओलिंपिक एसोसिएशन (IOA) और फिर 27 अगस्त को केंद्रीय कैबिनेट से मंजूरी मिल चुकी है। नवंबर के आखिर में यह तय होगा कि भारत को मेजबानी मिलेगी या नहीं।
कनाडा के रेस से बाहर हो जाने के बाद भारत के चांस और भी मजबूत हो गए हैं। हाल ही में कॉमनवेल्थ स्पोर्ट्स की टीम ने अहमदाबाद का दौरा कर आयोजन स्थलों का निरीक्षण किया था।
India submits proposal to host 2030 Commonwealth Games in Ahmedabad.
Gujarat Sports Minister @sanghaviharsh shares that the proposal to host the Commonwealth Games 2030 reflects India’s commitment to delivering a Games that is sustainable and inclusive.
The formal bid… pic.twitter.com/5sPbtuuxUS
— All India Radio News (@airnewsalerts) August 30, 2025
बिडिंग प्रक्रिया कैसे होती है?
कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी हासिल करने की प्रक्रिया पांच स्टेप्स में पूरी होती है:
1. इच्छुक देश कॉमनवेल्थ स्पोर्ट्स को आवेदन करता है।
2. नेशनल ओलिंपिक कमेटी से मंजूरी लेनी होती है।
3. देश की सरकार से अनुमति के बाद फाइनल बिड दी जाती है।
4. कॉमनवेल्थ स्पोर्ट्स अधिकारी संभावित होस्ट सिटी का निरीक्षण करते हैं।
5. जनरल असेंबली फाइनल होस्ट शहर की घोषणा करती है।
पहले भी बड़े आयोजन कर चुका है भारत
भारत पहले भी बड़े मल्टी स्पोर्ट्स इवेंट्स की मेजबानी कर चुका है।
1. 1951 और 1982 एशियन गेम्स
2. 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स (दिल्ली)
इसके अलावा भारत ने पिछले साल 2036 ओलिंपिक गेम्स की दावेदारी भी पेश की थी। वर्तमान में 2028 ओलिंपिक लॉस एंजिलिस और 2032 ओलिंपिक ब्रिस्बेन (ऑस्ट्रेलिया) में होने वाले हैं।
