वीरों की धरती ग्वालियर को CM का सलाम
CM Mohan Yadav Gwalior development: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ग्वालियर को करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने कहा, भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में तीन देशों से लड़ाई लड़ी। ग्वालियर वीरों की धरती है। सुखाई विमानों ने पाकिस्तान की हवा खराब कर दी। जब बात सम्मान की आती है, ग्वालियर पीछे नहीं हटता। यहां डॉक्टर से लेकर देश के लिए लड़ने वाले योद्धा मिलते हैं।
ग्वालियर बनेगा दिल्ली-मुंबई से आगे
सीएम ने कहा कि ग्वालियर का अस्पताल मध्यप्रदेश में पहले नंबर पर आया है। अब बीहड़ की जगह उद्योगों और पर्यटन का विकास हो रहा है। उन्होंने कहा, ग्वालियर आने वाले समय में दिल्ली और मुंबई से आगे निकलेगा। रोजगार की बड़ी योजनाएं आ रही हैं। ग्वालियर के विकास में कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार हूं। जनता का सहयोग मिलता है, तो मेरा सीना 56 इंच का हो जाता है।
सिंधिया ने की CM मोहन यादव की तारीफ
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री मोहन यादव एक दिन भी कुर्सी पर नहीं बैठे। पूरे प्रदेश में घूमकर विकास कार्य कर रहे हैं। लोग अपने परिवार के लिए काम करते हैं, लेकिन हमारे सीएम 9 करोड़ लोगों की सेवा कर रहे हैं। मैं कहता हूं एक दिन आराम कर लो, लेकिन वे मुस्कुराते रहते हैं।
read more: विजयवर्गीय के बयान से सियासी तूफान, वीडी शर्मा के समर्थन में नारा, हेमंत खंडेलवाल पर निशा…
Duracell बैटरी जैसे हैं मुख्यमंत्री
सिंधिया ने मजाकिया अंदाज में कहा, हमारे सीएम अमेरिका की Duracell बैटरी की तरह चलते ही रहते हैं। जब वे ग्वालियर आते हैं, तो अपनी जेब में सौगातों का लिफाफा लेकर आते हैं। आज ग्वालियर-चंबल संभाग के लिए बाबा साहब अंबेडकर धाम की मांग रखी थी, जिस पर तेजी से काम हो रहा है।
ग्वालियर में विकास की बौछार
CM Mohan Yadav Gwalior development: कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने बताया कि अंबेडकर धाम के पहले फेज के लिए 8 करोड़ और दूसरे फेज के लिए 82 करोड़ मंजूर हुए हैं। मुख्यमंत्री ने 281 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। 112 करोड़ की लागत से बिजली उप स्टेशन बना है। सिंधिया ने कहा, ग्वालियर-आगरा 6 लेन, वेस्टर्न बायपास, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, एलिवेटेड रोड समेत करीब 12 हजार करोड़ की परियोजनाएं ग्वालियर में चल रही हैं। सांसद भारत सिंह कुशवाहा ने अटल स्मारक के लिए 20 करोड़ की मांग भी की।
read more: ट्रैक्टर पर सवार होकर बारिश में गांव पहुंचे शिवराज, बोले- आदिवासियों की सेवा ही मेरा धर्म