खालिस्तान समर्थक ने की हाथापाई, पुलिस ने किया काबू
Clashes in canada : कनाडा में स्वतंत्रता दिवस के दिन खालिस्तान समर्थक और भारतीय आमने-सामने आ गए। कनाडा के सरे में स्वतंत्रता दिवस मना रहे भारतीयों और खालिस्तान समर्थकों के बीच एक बार फिर झड़पें हो गईं। सरे में भारतीय तिरंगा पकड़कर और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाकर स्वतंत्रता दिवस मना रहे थे। इसी बीच खालिस्तान के समर्थक भी पहुंच गए। कनाडा पुलिस ने हालात बिगड़ते देख स्थिति को काबू में किया।
घटना कनाडा के सरे की है। 15 अगस्त की सुबह, कनाडाई समय, भारतीय सरे में गुरु नानक गुरुद्वारे के बाहर एकत्र हुए। यह वही जगह है जहां 18 जून, 2023 को अज्ञात हमलावरों ने आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कर दी थी। यहां भारतीय तिरंगा रैली लेकर गुरुद्वारे के बाहर पहुंचे और स्वतंत्रता दिवस मना रहे थे।

इस दौरान खालिस्तान समर्थकों ने भारतीय नागरिकों से झड़प की कोशिश की। एक तरफ भारतीय तिरंगा लहरा रहे थे तो दूसरी तरफ खालिस्तानी समर्थक खालिस्तान के झंडे लेकर पहुंचे।
पुलिस को बचाव के लिए आना पड़ा
खालिस्तान समर्थकों और भारतीयों के आमने-सामने आने के बाद हाथापाई शुरू हुई। खालिस्तान की ओर से भारत विरोधी नारे लगने लगे तो भारतीयों ने खालिस्तान के खिलाफ नारे लगाए। आखिरकार स्थिति बिगड़ती देख कनाडा की पुलिस को बचाव के लिए आना पड़ा। पुलिस ने दोनों पक्षों को एक-दूसरे से अलग कर दिया।
खालिस्तान समर्थकों को खदेड़ा
भारतीयों ने खालिस्तान समर्थकों के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। माहौल देखकर भारतीयों ने गुरु नानक गुरुद्वारे के बाहर लोगों का जमावड़ा लगाना शुरू कर दिया। अंत में पुलिस ने खालिस्तान समर्थकों को वहां से खदेड़ दिया।
