Chhattisgarh Rain Alert: छत्तीसगढ़ में मानसून पूरे जोर पर है और मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर और कोरबा जिले अगले 24 घंटों में भारी बारिश की चपेट में आ सकते हैं। इन जिलों में बाढ़ की आशंका भी जताई गई है, जिससे प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है।
Chhattisgarh Rain Alert: 10 जिलों में बिजली गिरने का खतरा, ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने बलरामपुर-रामानुजगंज, जशपुर, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा समेत 10 जिलों में बिजली गिरने की संभावना जताई है। इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अगले 3 घंटों के भीतर जांजगीर-चांपा, रायगढ़, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इससे जनजीवन प्रभावित होने की आशंका है।
बारिश के चलते बढ़ रहे हादसे, दो लोगों की मौत
भारी बारिश के बीच हादसों की भी खबरें आ रही हैं। बलरामपुर जिले में NDRF की टीम ने 48 घंटे बाद शोभराम का शव बरामद किया है। शोभराम की लाश घटनास्थल से करीब 3 किलोमीटर दूर पानी में तैरती मिली। वहीं कोरबा जिले में तेज बहाव में बह गए युवक उदय सिंह का शव भी 40 घंटे बाद बरामद किया गया। वह रेलवे ट्रैक पुलिया के नीचे काम कर रहा था, तभी पानी के तेज बहाव में बह गया।
गौरेला-पेंड्रा में मूसलाधार बारिश, हाईवे को भारी नुकसान
गौरेला-पेंड्रा मरवाही क्षेत्र में मूसलाधार बारिश ने हालात और बिगाड़ दिए हैं। बारिश के चलते कई एनीकट बह गए हैं। बिलासपुर-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य भी भारी नुकसान की चपेट में आया है। कारिआम और जोगीसार के बीच निर्माणाधीन पुलिया के लिए बनाए गए बाईपास को पानी ने तोड़ डाला, जिससे यह दो हिस्सों में बंट गया है।
प्रशासन कर रहा यातायात डायवर्ट, पुलिया की मरम्मत तेज
स्थिति संभालने के लिए प्रशासन ने यातायात को पेंड्रा और खोडरी के वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट कर दिया है ताकि बिलासपुर, शहडोल, अनूपपुर और जबलपुर की ओर जाने वाले वाहनों को परेशानी न हो। कोटमी खुर्द क्षेत्र में कालेवा नाले के तेज बहाव से सड़क पूरी तरह ध्वस्त हो गई है। जोगीसार में पुलिया की मरम्मत तेजी से की जा रही है। इसके बाद बेलपत की क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत का काम शुरू होगा। एसडीएम ऋचा चंद्राकर ने प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर ठेकेदारों और इंजीनियरों को मरम्मत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
जून में औसत से 12% कम बारिश, बलरामपुर सबसे आगे
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 1 जून से 2 जुलाई तक छत्तीसगढ़ में कुल 188.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई है। जबकि सामान्यत: पूरे जून महीने में औसतन 215 मिमी बारिश होती है। इस लिहाज से अब तक करीब 12% बारिश कम हुई है। बलरामपुर जिला इस बार सबसे अधिक बारिश वाला जिला रहा, जहां अब तक 345.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है, जो सामान्य से करीब 121% अधिक है।
लंबा खिंच सकता है मानसून, ब्रेक की आशंका कम
इस साल मानसून समय से पहले ही 24 मई को केरल पहुंच गया था, जबकि इसकी सामान्य तारीख 1 जून होती है। मानसून के लौटने की सामान्य तारीख 15 अक्टूबर मानी जाती है। मौसम विभाग का अनुमान है कि यदि मानसून ब्रेक की स्थिति न बने, तो इस बार लंबा मानसून देखने को मिल सकता है, जिससे बारिश के आंकड़े संतुलित होने की संभावना है।
Watch Now :- “अब महिलाएं कर सकेंगी नाइट शिफ्ट! MP सरकार ने दी बड़ी राहत, मॉल-फैक्ट्री में रात में काम की इजाजत”
Read More :- सैफ अली खान की पुश्तैनी संपत्ति विवाद: 15,000 करोड़ की ‘एनेमी प्रॉपर्टी’ घोषित
