chhattisgarh biggest naxal surrender bastar: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में इतिहास रचते हुए 208 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। इनमें कई खूंखार और इनामी नक्सली शामिल हैं। ये सभी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के सामने हथियार डालते नजर आए।
बस्तर और कांकेर में हुआ समर्पण
140 नक्सलियों ने बस्तर और 60 ने कांकेर में सरेंडर किया। बाद में सभी को बसों से जगदलपुर लाया गया, जहां एक भव्य आयोजन में इन्हें संविधान की प्रति और गुलाब फूल भेंट किए गए।
chhattisgarh biggest naxal surrender bastar: महिलाए हथियारों के साथ पहुंची
नक्सलियों को सरेंडर कार्यक्रम स्थल पर 3 बसों के जरिए लाया गया, जिनमें महिला नक्सलियों की संख्या पुरुषों से अधिक रही। सेंट्रल कमेटी मेंबर (CCM) सतीश उर्फ टी. वासुदेव राव उर्फ रूपेश को अलग से कार से कार्यक्रम स्थल तक लाया गया।
chhattisgarh biggest naxal surrender bastar: कार से पहुंचा 1 करोड़ का इनामी रूपेस
रूपेश माड़ डिवीजन में सक्रिय था और उस पर 1 करोड़ रुपए का इनाम घोषित था, जबकि अन्य नक्सलियों पर 5 लाख से 25 लाख तक के इनाम थे। सरेंडर के लिए सभी नक्सली AK-47, INSAS, SLR और 303 राइफल जैसे हथियार लेकर आए थे।
Read More:- Self-love: क्या आप भी दूसरों को खुश करते-करते खुद को भूल चुके हैं?
chhattisgarh biggest naxal surrender bastar: सरेंडर करने वालों में ये बड़े नाम
सरेंडर करने वाले नक्सली बड़ी संख्या में अपने लीडर्स के साथ इंद्रावती नदी के उसपरी घाट पर पहुंचे थे, जहां से उन्हें बोट के जरिए बीजापुर पुलिस के पास लाया गया। जगदलपुर में सभी नक्सलियों को एक साथ सरेंडर कराया गया है। छत्तीसगढ़ के DGP अरुण देव गौतम ने बताया कि जो युवा इस तरह से भटक रहे थे, वे बस्तर की जनता के लिए लड़ रहे थे लेकिन उन्हें पता चला कि वे वास्तव में बस्तर की जनता के लिए नहीं लड़ रहे, बल्कि उनका नुकसान कर रहे थे। बस्तर का विकास इतने साल में जो रुका था, अब सभी मिलकर योगदान करेंगे तो बस्तर और आगे बढ़ेगा।
chhattisgarh biggest naxal surrender bastar: ऐतिहासिक नजारा देखने जुटी भीड़
लाल आतंक से मुक्त हो रहे बस्तर के इस ऐतिहासिक दृश्य को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुटी. जिन नक्सलियों ने खौफ मचाकर रखा था उन्हें सरेंडर होते लोगों ने देखा. यहां संभागभर के पुलिस अफसर, नेता और स्थानीय लोग मौजूद थे. सभी ने तालियों की गड़गड़ाहट से सरेंडर करने वाले इन नक्सलियों का स्वागत किया.
chhattisgarh biggest naxal surrender bastar: इन कैडर्स के नक्सलियों का सरेंडर
आज सीएम के सामने जिन नक्सलियों ने सरेंडर किया है उसमें माड़ इलाके के कई नक्सली शामिल हैं. इनमें सीसीएम एक, DKSZC 04 कैडर्स, रिजनल कमेटी मेंबर एक, DVCM 21, ACM स्तर के 61 cadres, पार्टी मेंबर्स 98 cadres, PLGA मेंबर/ RPC मेंबर्स और 22 अन्य नक्सली हैं. 153 हथियारों के साथ नक्सलियों ने सरेंडर किया है. इनमें AK 47 राइफल, SLR राइफल, इंसास, इंसास 01 एलएमजी,303 राइफल, बीजीएल लांचर, 12 बोर, सिंगल शॉट हैं.
Read More:- क्या सच में हम अकेले हैं: आपकी ज़िन्दगी में भी है अकेलापन का दर्द
