Chandu Champion: कार्तिक आर्यन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ आज यानी 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म की कहानी देश के पहले पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर की लाइफ पर आधारित है।
Contents
Chandu Champion: फिल्म की कहानी
फिल्म की शुरुआत बुढ़े मुरली से होती है, जो पुलिस स्टेशन में बैठकर कुछ पुलिसवालों को अपने अच्छे टाइम की कहानी सुना रहा होता है। वह उन्हें बताता है कि आज 40 साल बाद भी वो क्यों सरकार से अर्जुन पुरस्कार पाने का हकदार है, और कहानी फ्लैशबैक में जाती है। वहां से शुरू होती है मुरली की जिंदगी।
Read More: Bulandshahr: मोहब्बत में धोखा देने की सजा एक ही है, और वो है मौत!
Chandu Champion: कैसे महाराष्ट्र के एक गांव में जन्मा एक लड़का बचपन से ही भारत के लिए ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतना चाहता है। वो बच्चा दारा सिंह का दीवाना होता है, और इसके लिए वह पहलवानी सीखता है। वह सेना में भर्ती हुआ, और मुक्केबाजी की ट्रेनिंग लेता है और फिर ‘वंडर बॉय फ्रॉम इंडिया’ बन जाता है। इस फिल्म में मुरलीकांत पेटकर की कहानी के हर पहलू को दिखाया गया है।
Chandu Champion: कार्तिक की मेहनत
कबीर खान के डायरेक्शन में बनी चंदू चैंपियन में कार्तिक आर्यन के ट्रांसफॉर्मेशन से लेकर बाकी चीजों में भी उनकी मेहनत साफ नजर आ रही है। मुरलीकांत पेटकर का किरदार निभाने के लिए कार्तिक ने अपने एक्सप्रेशन और बॉडी लैंग्वेज पर भी काफी काम किया है और उनकी ये मेहनत रंग लाई है, ऑडियंस को फिल्म में वह काफी पसंद आ रहे हैं।
Chandu Champion: नेशनल चेन्स में एडवांस बुकिंग की बात करें तो बुकिंग की माने तो ये फिल्म सबसे कम बुकिंग वाली फिल्म हो सकती है। फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान ने एक दिन पहले इसकी खास स्क्रीनिंग रखी थी, जिन लोगों ने तब ये फिल्म देखी, उन्होंने इस फिल्म की बहुत तारीफ की।
फिल्म की कास्ट
फिल्म की कास्टिंग की बात करे तो कार्तिक आर्यन , श्रेयस तलपड़े , विजय राज़ , यशपाल शर्मा , ब्रिजेंद्र काला, भुवन अरोड़ा फिल्म का हिस्सा है। इस मुवी का संगीत प्रीतम का दिया हुआ है।