Bulandshahr: मोहब्बत में धोखा देने की सजा एक ही है, और वो है मौत!

Spread the love

Bulandshahr: मोहब्बत में धोखा देने की सजा एक ही है और वो है मौत..ऐसा कहना है, एक साइको किलर आशिक है..जिसने एक हत्या को अंजाम दिया..अब बताते है आपको पूरी कहानी…

तारीख 11 जून मामला युपी के बुलंदशहर का। जहां एक शख्स ने अपनी गर्लफ्रेंड का गला काटकर हत्या कर दी। और लाश खर्जा नगर के कब्रिस्तान में फैंक दी। 

कौन थी साइको कीलर की गर्लफ्रैंड

Bulandshahr: मृतका का नाम आसमां था, जो पहले से शादीशुदा थी। उसका पति सलीम एक होटल पर मजदूरी करता है। आसमां का अफेयर बल्लू उर्फ अदनान से पिछले ढ़ाई साल से चल रहा था। पति को छोड़कर वो अदनान के साथ खुर्जा के मोहल्ला कालिंदी कुंज में रह रही थी।

Read More: YOUTUBER: ‘कुंवारी बेगम’ की गंदी बातों से गुस्से में लोग

आसमां के पास छोटा मोबाइल था, जिसमें ठीक से आवाज नहीं आती थी। ऐसे में उसने कुछ दिनों पहले दस हजार रुपये का नया मोबाइल दिलाया था। जब वो फोन करता तो आसमां का नंबर व्यस्त आता था। इससे उसे शक होने लगा कि आसमां किसी और आदमी से भी बात करती है। इसको लेकर दोनों में झगड़ा होता रहता था। 

Bulandshahr: कब्रिस्तान में मिलते थे आशिक

आसमां और बल्लू खीरखानी के कब्रिस्तान में अक्सर मिलते रहते थे। आसमां बीते मंगलवार को भी अदनान से मिलने कब्रिस्तान आई थी। जहां बल्लू को आसमां के फोन में और भी लड़को के फोन नंबर और कॉल डिटेल मिली। गुस्से में आकर उसने आसमां के गले पर चाकु से वार कर हत्या कर दी। पुलिस की पुछताछ में बल्लू ने जो कहा उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

Bulandshahr: दूसरे यार से फंस गई

बल्लू ने हंसते हुए कहा – “मोहब्बत में धोखे की एक ही सजा है वो है मौत” काट डाली गर्दन, वो भी चाकु से, उसने मेरी ढ़ाई साल की कमाई खाई, और दूसरे यार से फंस गई। ये मुझे बर्दाश्त नहीं हुआ। 

मैं संजय दत्त का फैन हुं

Bulandshahr: जब बल्लू से पूछा की कौनसी फिल्म देखकर हत्या की तो बल्लू ने जवाब दिया मैं संजय दत्त का फैन हुं, ऐसा कहके वो हंसने लगा, और कहा की कौनसा मेरा एंकाउंटर हो जाएगा, एक ही तो मर्डर किया है, कोई 10 लोगों को तो नहीं मारा ना, जब मार दूंगा तो मेरा भी एंकाउंटर हो जाएगा।   

Bulandshahr: पुलिस का कहना है कि आरोपी मिलने के बहाने हत्या की योजना बनाकर आया था। वह अपने साथ चाकू लेकर गया। उसने आसमां को फोन करके मिलने को बुलाया और कब्रिस्तान में सुनसान जगह पर ले गया, जहां पर कोई देख न सके। और वहां मोबाइल देखने के दौरान ही बल्लू ने आसमां की हत्या कर दी। इसके बाद वहां से मोबाइल लेकर भाग गया। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Today’s Horoscope : आज का राशिफल 12 सितम्बर 2024! job for student’s : Now 10th pass can get job abroad ! Beauty Tips : आयगा निखार, घर में बनाये लास्ट मिनट वाला उपटन ! makhana benefits : जानिये, मखाने से सेहत का राज ! GST payments : क्रेडिट-डेबिट कार्ड से पेमेंट,18% GST