Big News in Hindi: सावन के सोमवार को भगवान भोलेनाथ के तमाम भक्त उपवास रखते है.ऐसे में उज्जैन पुलिस का एक बेजुबान भक्त भी है जो अन्य भक्तों की तरह उपवास रखता है और बाबा महाकाल को नमन करता है. उज्जैन पुलिस की डॉग स्क्वाड की टीम शामिल इस भक्त का नाम हैं ‘खली’ जो सोमवार को उपवास के दौरान सिर्फ दूध पीता है.
डॉग ‘खली’ महाकाल का अनोखा भक्त
श्रावण मास के पवित्र सोमवार को जहां लाखों भक्त भगवान महाकाल की उपासना करते हैं. वहीं उज्जैन पुलिस का डॉग स्क्वाड का सदस्य खली भी इस श्रद्धा में शामिल हो गया है. खली, हाल ही में शाजापुर से उज्जैन आया है और वह महाकाल मंदिर सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था का हिस्सा बन चुका है. श्रावण के सोमवारों पर खली को दूध के अलावा कुछ नहीं दिया जाता,खली की ड्यूटी न केवल मंदिर परिसर में बल्कि शाम को महाकाल की सवारी में भी होती है.
Read More- MP Latest News: मध्य प्रदेश में दुकान के सामने दुकानदार का नाम लिखने की मांग
Big News in Hindi: सोमवार को सिर्फ पीता है दूध
“खली को रोजाना दूध, रोटी और पेडिग्री दी जाती है, लेकिन श्रावण के सोमवार के दिन उसे सिर्फ दूध पर रखा जाता है खली भगवान महाकाल के शिखर को नमन करता है और अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल लेता है.” “खली अपने कर्तव्य को पूरी निष्ठा से निभाता है और महाकाल की सुरक्षा का जिम्मा उठाता है.”
Read More- Siddheshwar Nath Temple : बिहार के श्रावणी मेले में भगदड़, 3 महिलाओं समेत 7 की मौत
Big News in Hindi:खली की महाकाल में अटूट आस्था
श्रावण के महीने में महाकाल की सुरक्षा में तैनात उज्जैन पुलिस का डॉग ‘खली’ भक्तों के समान श्रद्धा और निष्ठा के साथ अपना फर्ज निभा रहा है. यह सिर्फ एक सुरक्षा अधिकारी नहीं, बल्कि महाकाल के प्रति अपनी आस्था के साथ मंदिर की सुरक्षा में संलग्न है.
