Bhopal Lake Survey: भोपाल की लाइफ लाइन बड़ा तालाब की हद जानने के लिए 15 पटवारी जाएंगे.. बता दें की उनके साथ तहसीलदार, नायब तहसीलदार और राजस्व निरीक्षक भी होंगे… जिसमें सीमांकन में पता लगेगा कि… बड़ा तालाब किनारे कितने मैरिज गार्डन, फैक्टरी, कॉलेज, स्कूल, फार्म हाउस या घर बने हैं? इनमें से कितने तालाब की जद में आ रहे हैं.. सभी की जांच की जाएगी…

Bhopal Lake Survey: अभी लगातार जांच की जा रही है
जानकारी के अनुसार प्रशासन फिर से सीमांकन कार्य शुरू करेगा.. जहा बैरागढ़ की तरफ बड़ा तालाब में टीम सीमांकन करने उतरेगी… और झील क्षेत्र में जिला व नगर निगम प्रशासन, टीएडंसीपी, वन विभाग की टीम ने कुछ दिन पहले सीमांकन किया था… जिसमें 3 दिन में रेतघाट से लेकर खानूगांव तक सीमांकन किया जा चुका है… इस जगह पर कई कब्जे पाए गए है.. जिनकी जांच की जा रही है… अभी लगातार जांच की जा रही है…
Bhopal Lake Survey: अब जगह की होगी नप्ती…किसका कब्जा ?
जांच में सवाल यही उठता है की.. कब्जा किसने किया हुआ है… बता दें की प्रशासन जब नप्ती करेगा, तब ही पता चल पाएगा कि किसने झील क्षेत्र में मैरिज गार्डन, कारखाने, स्कूल, कॉलेज, फॉर्म हाउस व घरों का निर्माण किया है… बता दें कि एक बार फिर भोजवैट लैंड के आदेश पर प्रशासन की ओर सीमांकन व नप्ती की जाएगी…
कहां तक सीमांकन होगा ?
Bhopal Lake Survey: पुरे मामले को लेकर बैरागढ़ तहसीलदार हर्ष विक्रम सिंह ने बताया कि… खानूगांव में जिस जगह पर सीमांकन खत्म किया गया था, उसी जगह से जिला प्रशासन, नगर निगम, टीएडंसीपी, वन विभाग के अधिकारी व पटवारियों की टीम सीमांकन शुरू करेगी…जिसमें भैंसाखेड़ी तक सीमांकन किया जाएगा।
शहर से लगे हिस्से का सीमांकन शुरू नहीं
बता दें की प्रशासन ने अभी बैरागढ़ इलाके में ही तालाब का सीमांकन करना शुरू किया है… टीटी नगर, हुजूर, शहर वृत एसडीएम ने सीमांकन कार्य शुरू नहीं कराया है… तालाब का क्षेत्र बैरागढ़ के अलावा टीटी नगर, हुजूर, शहर वृत में भी आता है…
