Bhopal City Bus :राजधानी भोपाल में सिटी बस संचालकों की हड़ताल जारी है.हड़ताल के पांचवें दिन बीसीएलएल ने एजेंसी को नोटिस जारी किया है.जांच पता चला है कि के एजेंसी को लो फ्लोर बस चलाने का टेंडर दिया गया है उसने पिछले 14 माह से 400 ड्राइवरों का पीएफ उनके खाते में जमा नहीं किया है। इतना ही नहीं एजेंसी द्वारा चलो एप से वसूले गए कंडक्टरों के वेतन भत्ते टिकट की राशि भी जमा नहीं कराई गई है।
Contents
Bhopal City Bus: यात्री हो रहे परेशान
इधर भोपाल में लो फ्लोर सिटी बसों की हड़ताल से बस में सफर करने वाले यात्री परेशान हैं। इस मुद्दे को लेकर अधिकारी, ड्राइवर और कंडक्टरों के बीच में बैठक भी हुई लेकिन इसका कोई हल अभी तक निकल के सामने नहीं आया.बस कंडक्टर और ड्राइवर 14 महीनों का पीएफ और ईएसआईसी का पैसा खातों में जमा करने की मांग को लेकर अड़े हुए हैं। जबकि ऑपरेटर की ओर से सिर्फ दो महीने का पीएफ जमा करने की बात कही गई है। अब इस बात को लेकर ड्राइवर और बस कंडक्टर हड़ताल खत्म करने को तैयार नहीं है।
Read More- Jammu-Kashmir: PM के दौरे से पहले आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर
Bhopal City Bus: BCLL के सामने आया सच
हड़ताल के पांचवें दिन यह बात बीसीएलएल के सामने आई की जिस एजेंसी को लो फ्लोर बस चलाने का टेंडर दिया गया है उसने पिछले 14 माह से 400 ड्राइवरों का पीएफ उनके खाते में जमा नहीं किया है। इतना ही नहीं एजेंसी द्वारा चलो एप से वसूले गए कंडक्टरों के वेतन भत्ते टिकट की राशि भी जमा नहीं कराई गई है। अब BCLL ने मां एसोसिएट एजेंसी को रिकवरी नोटिस थमा दिया है।
Read More- Apple: iPhone का इस फीचर से होने वाला है तलाक, पति ने 50 लाख पाउंड का केस किया
Bhopal City Bus: EPFO करेगा कार्रवाई
इस मामले को लेकर अब ईपीएफओ विभाग भी कार्रवाई करने की तैयारी में है। बता दें बीसीएलएल ने यह स्पष्ट किया है कि अब वह आगे से खुद ही कर्मचारियों के पीएफ की राशि जमा कराएगा। शहर में कुल 368 बसे हैं जिनमें से सिर्फ 219 बसों का ही संचालन हो रहा है लगभग 6 रूट पर 149 बसों का संचालन अभी बंद है।