Apple: iPhone के बग से खुल गई पति की पोल
Apple: पति ने एप्पल की सिक्योरिटी और प्राइवेसी फीचर्स पर अब सवाल खड़े किए हैं। उसका कहना है कि एप्पल में एक बग है, जिससे डीलीटेड चीजे भी ऑटो रिकवर हो जाती हैं। बस यही से बात बिगड़ गई और पत्नी ने पति के आईफोन के आईमैसेज पर जाकर कुछ आपत्तिजनक मैसेज पढ़ लिए।
दरअसल ब्रिटेन में एक कपल कोर्ट में तलाक की अर्जी दे चुका है। इस तलाक केस में एप्पल (Apple) कंपनी भी फंस गई। तलाक के पीछे पत्नी ने पति के आईफोन के आईमैसेज पर कुछ आपत्तिजनक मैसेज पढ़ना बताया जा रहा है। दोनों के बीच विवाद बढ़ने के बाद तलाक की नौबत आ गई।
Read More: Realme की बैंड बजाने आ गया Vivo G2 5G धाकड़ स्मार्टफोन
पति ने कहा कि उसने फोन से ये मैसेज डिलीट कर दिए थे। फिर रिकवर हो गए. इसलिए उसने एप्पल पर केस दर्ज करवाया है।
एप्पल के प्राइवेसी फीचर पर सवाल
पति ने कहा कि एप्पल (Apple) में एक बग है, जिससे डीलीटेड चीजे भी ऑटो रिकवर हो जाती हैं। वो सारे मैसेड डिलीट कर चुका था। लेकिन सारे मैसेज एप्पल प्रोडक्ट्स में सिंक्रोनाइजेशन होकर iMac पर पहुंच गए थे। पति का आरोप है कि एप्पल ने उन्हें जानकारी नहीं दी थी कि डिवाइस से मैसेज हटाने से वे सिंक किए दूसरे डिवाइस से नहीं हटते हैं।
Read More: पति-पत्नी के बीच क्या आ सकता है ‘रोबोट’, जानिए क्या कहता है विज्ञान
एप्पल पर किया 50 लाख का मुकदमा
आरोप है कि एप्पल की गलती के कारण उसकी पत्नी को मैसेज मिल गए और उसने तलाक की अर्जी कोर्ट में दे दी। पति को 50 लाख पाउंड का झटका लगा है। उसका कहना है कि उसका तलाक रूक सकता था। अगर दोनों आपस में बात करते, तो कोई न कोई रास्ता निकल जाता। इसलिए उन्होंने एप्पल (Apple) पर 50 लाख पाउंड का मुकदमा दर्ज किया।
Must Watch: एक ऐसी प्रथा – बिना शादी के एक साथ रह सकते है लड़का – लड़की !