भागलपुर कोर्ट बम धमकी: बिहार से एक चौका देने वाला मामला सामने आ रहा है। ई-मेल के जरिए बिहार के 4 कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है, जिसमें भागलपुर, सीवान, बेगूसराय और मुजफ्फरपुर सिविल कोर्ट के नाम शामिल हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, ई-मेल में मैसेज आया है कि 12 बजे कोर्ट में धमाका होगा। धमकी भरे ई-मेल के मिलने के बाद कोर्ट को खाली कराकर वहां सुरक्षा के इंतजाम किए गए है।
भागलपुर कोर्ट बम धमकी: किसे मिली धमकी
बिहार के भागलपुर में प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र कुमार सिंह धमकी भरा मेल आया है। इसके बाद से ही सुरक्षा एजेंसियां एक्टिव हो गईं। चारो कोर्ट परिसर के अंदर और बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है।
Also Read-नीतीश का मिथिला कार्ड, खोला खजाना, मधुबनी को 391 करोड़ की सौगात
भागलपुर कोर्ट बम धमकी: सूचना मिलती ही जांच जारी
धमकी की सूचना मिलते तुरंत पटना हाईकोर्ट को सूचना दी गई। वहीं डीएम और एसएसपी खुद मौके पर पहुंचकर वहां की स्थिति का जायजा लिया। सुरक्षा के चलते बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया। डॉग स्क्वायड की टीम और पुलिसकर्मी कोर्ट परिसर की जांच में जुटे हुए हैं। कोर्ट के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

बता दें कि, न्यायाधीश ने अदालत परिसर की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।
इस जगह को के जज को मिली धमकी
सीवान में सिविल कोर्ट के जज को धमकी भरा मेला आया, जिसके बाद धमकी की जानकारी पुलिस कप्तान को दी। पुलिस की टीम कोर्ट कैंपस को खाली कराने में जुट गई है। वकील कमलेश ने बताया कि, प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि, एहतियातन कैंपस को खाली कराया जा रहा है।
परिसर में माइकिंग के वकीलों को जरिए अपनी-अपनी सीटों की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। और कोर्ट में आने- जाने वालों की जांच की जा रही है।
Also Read-Radharani Temple MP: मध्यप्रदेश के इस शहर में साल में एक बार खुलता है मंदिर!
8 जनवरी को मिली थी धमकी
बताया जा रहा है कि, 8 जनवरी के दिन पटना सिविल कोर्ट, पटना सिटी कोर्ट, किशनगंज सिविल कोर्ट, गयाजी सिविल कोर्ट और मधुबनी सिविल कोर्ट को RDX से उड़ाने की धमकी मिली थी।
