Atul Kulkarni Visit Pahalgam: 22 अप्रैल को पहलगाम कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद लोगों में काफी आक्रोश और दुख है, इसी बीच एक्टर अतुल कुलकर्णी ने अपनी प्रतिक्रिया नहीं बल्कि कश्मीर पहुंचकर लोगों को बता दिया है, कि हमें किसी का डर नहीं कश्मीर हमारा है। उन्होंने ने लोगों से कश्मीर जाने की अपील की और आतंक को हराने की बात कही।
Read More: Rajnikant And Sunil On Pahalgam Attack: ‘कश्मीर हमारा है और हमेशा हमारा ही रहेगा’- सुनील शेट्टी
फ्लाइट की एक तस्वीर शेयर कि-
उन्होंने जो तस्वीर शेयर की जिसमें देख सकते है, कि पूरी फ्लाइट लगभग खाली है, इससे साफ समझ आ रहा है कि इस हमले से टूरिज्म पर कितना असर पड़ा है, अतुल ने फ्लाइट की तस्वीर शेयर कर लिखा कि- मुंबई से श्रीनगर, कश्मीर। क्रू ने कहा कि ये भरी रहती थीं। हमें इन्हें दोबारा भरना है। चलिए जी कश्मीर चलें। हमको यहां आना है, आतंक को हराना है।

एक्टर की अगली पोस्ट…
उन्होंने अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि- “चलिए जी कश्मीर चलें
सिंधु, झेलम किनार चलें
कश्मीरियत की बात सुनें
कश्मीरियों की बात बनें
चलिए जी, कश्मीर चलें”
चलिए जी कश्मीर चलें
सिंधु, झेलम किनार चलें
कश्मीरियत की बात सुनें
कश्मीरियों की बात बनें
चलिए जी, कश्मीर चलें pic.twitter.com/eVpJSVJGTy— atul kulkarni (@atul_kulkarni) April 27, 2025
एक तस्वीर में एक्टर पहलगाम में बैठे दिखाई दे रहें है, उस तस्वीर में पीछे इंग्लिश में पहलगाम लिखा हुआ है कि-
अगली पोस्ट में लिखा कि-
“हिंदोस्तां की ये जागीर है
के डर से हिम्मत भारी है
हिंदोस्तां की ये जागीर है
के नफ़रत प्यार से हारी है
चलिए जी कश्मीर चलें
सिंधु, झेलम किनार चलें”
हिंदोस्तां की ये जागीर है
के डर से हिम्मत भारी हैहिंदोस्तां की ये जागीर है
के नफ़रत प्यार से हारी हैचलिए जी कश्मीर चलें
सिंधु, झेलम किनार चलें#ChaloKashmir #Feet_in_Kashmir #Kashmiriyat #love_compassion #DefeatTerror pic.twitter.com/ateMnb1Ym4— atul kulkarni (@atul_kulkarni) April 27, 2025
उन्होंने वहां का शेयर किया वीडियो…
एक्टर ने अपने इस्टाग्राम पर कश्मीर का वीडियो शेयर किया, जिसमें वो सुबह की चाय के साथ नाश्ता करते नजर आ रहें है। उनके कश्मीर जाने पर लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहें हैं। यूजर तरह- तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहें हैं।
View this post on Instagram
यूजर ने की अतुल कुलकर्णी की तारीफ…
अतुल के कश्मीर जाने पर लोग उनके हिम्मत की दाद दे रहें है, एक यूजर ने लिखा कि- इस आदमी को जितना श्रेय दिया जाए कम है। वह एक विचारशील दिल और सुंदर दिमाग वाला आदमी है ❤️, एक ने लिखा कि- ‘Salute hai sir aap asli hindustani ho 🙌🙏💖’, एक ने लिखा कि- ‘👏 it’s a great time to show support! So proud of you sir !’, एक ने लिखा कि- ‘Jab Gaikwad saheb Kashmir main hai to kashmir full safe mode on hai 🔥🔥🙌 @atulkulkarni_official ji’, वहीं एक ने लिखा कि- ‘Thanks for the positivity in the world full of negativity😍🙌👏’।
