आत्महत्या से क्षेत्र में हड़कंप
Bagodra family suicide: अहमदाबाद जिले के बगोदरा गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है… जहां बस स्टैंड के पास एक कमरे में एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने सामूहिक आत्महत्या कर ली। मृतकों में पति, पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा शामिल हैं। परिवार मूल रूप से धोलका का निवासी था और बगोदरा में किराए के मकान में रहकर जीवन यापन कर रहा था।
रिक्शा चलाकर करते थे गुजर-बसर
बताया जा रहा है कि मृतक परिवार बेहद साधारण जीवन जी रहा था और परिवार का मुख्य आय स्रोत रिक्शा चलाना था। पुलिस को आशंका है कि आर्थिक तंगी या पारिवारिक तनाव के चलते यह कदम उठाया गया होगा… हालांकि आत्महत्या के पीछे की असल वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है।

मौके पर पहुंची पुलिस,जांच जारी…
घटना की सूचना मिलते ही बगोदरा पुलिस और 108 इमरजेंसी सेवा की टीम मौके पर पहुंच गई। अहमदाबाद ग्रामीण एसपी, लोकल क्राइम ब्रांच LCB स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप SOG और धंधुका के एएसपी ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है।
पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए शव
सभी शवों को पहले बगोदरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और फिर अहमदाबाद के सोला सिविल अस्पताल पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस इस सामूहिक आत्महत्या के पीछे के कारणों और परिस्थितियों की गहराई से जांच कर रही है। वहीं गांव में शोक और सन्नाटे का माहौल है।
read more: सिंगरौली में विकास के दावों की खुली पोल… खाट बनी एंबुलेंस!
