ZIM vs SL 1st T20: वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद श्रीलंका ने टी-20 सीरीज का आगाज जीत के साथ किया। हरारे में खेले गए पहले मुकाबले में मेजबान जिम्बाब्वे ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 175 रन बनाए, जिसे श्रीलंका ने 19.1 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ श्रीलंका ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
जिम्बाब्वे की पारी – ब्रायन बेनेट का धमाका…
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी जिम्बाब्वे की शुरुआत अच्छी नहीं रही। तीसरे ओवर में तादिवानाशे मरुमानी 7 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद ब्रायन बेनेट ने कप्तान सिकंदर रजा और शॉन विलियम्स के साथ मिलकर पारी को संभाला।
1. शॉन विलियम्स 14 रन बनाकर पावरप्ले में ही आउट हो गए।
2. रजा ने 28 रन बनाए और बेनेट के साथ मिलकर स्कोर 100 के पार पहुंचाया।
3. रायन बर्ल ने 17 रन का योगदान दिया।
बेनेट ने अपनी दमदार बल्लेबाजी जारी रखते हुए 81 रन बनाए और टीम को 175 रन तक पहुंचाया।
Sri Lanka wins the first T20I against Zimbabwe by 4 wickets to take a 1-0 lead in the series! #ZIMvSL #SriLankaCricket #LionsRoar. pic.twitter.com/zWf8e3G5Al
— TajalNoor (@tajal_noor) September 3, 2025
श्रीलंकाई गेंदबाजो का प्रदर्शन…
दुष्मंथा चमीरा ने शानदार गेंदबाजी की और 30 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। नुवान थुषारा, महीश तीक्षणा और दुषन हेमंत को 1-1 विकेट मिला। इसके अलावा एक बल्लेबाज रन आउट भी हुआ।
श्रीलंका की पारी – ओपनर्स की शुरुआत…
176 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका को पाथुम निसांका और कुसल मेंडिस ने दमदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले 10 ओवर में 96 रन जोड़ दिए। निसांका ने 55 रन बनाए और 11वें ओवर में आउट हुए।
इसके बाद टीम अचानक लड़खड़ा गई और 10 रन जोड़ने में 4 विकेट गंवा दिए। कुसल मेंडिस (38), कुसल परेरा (4), नुवानिडु फर्नांडो (7) और चरिथ असलंका (1) रन बनाकर आउट हो गए।
कामिंडु मेंडिस ने दिलाई जीत..
अंतिम ओवरों में मैच रोमांचक हो गया। आखिरी 18 गेंदों पर श्रीलंका को 34 रन चाहिए थे। तभी कामिंडु मेंडिस ने तिनोतेंदा मपोसा के ओवर में 26 रन बटोरकर खेल पलट दिया। उन्होंने 2 छक्के और 1 चौका जमाया, जबकि दूसरे छोर से दुषन हेमंत (15*) ने भी एक चौका लगाया।
19वें और 20वें ओवर में श्रीलंका को सिर्फ 8 रन चाहिए थे, जिसे दोनों बल्लेबाजों ने आसानी से पूरा कर टीम को जीत दिला दी। कामिंडु मेंडिस 16 गेंदों पर 41 रन बनाकर नॉटआउट रहे।
SRI LANKA BEAT ZIMBABWE BY 4 WICKETS IN 1ST T20I..!!
The Hero the Match is Kamindu Mendis Playing the descent Knock of 41*(16) the all format Star of Srilankan batting lineup. 🔥🔥 pic.twitter.com/X75xIzwhrO
— DIVYANSH CHAUHAN (@Imchauhan28) September 3, 2025
जिम्बाब्वे की गेंदबाजी…
रिचर्ड नगारवा सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 20 रन देकर 2 विकेट लिए। ब्लेसिंग मुजरबानी, मपोसा, ब्रैड इवांस और सिकंदर रजा को 1-1 सफलता मिली।
अगला मुकाबला…
सीरीज का दूसरा टी-20 मैच 6 सितंबर और तीसरा मैच 7 सितंबर को हरारे में खेला जाएगा। श्रीलंका अब सीरीज जीतने से सिर्फ एक कदम दूर है।
