जहां नवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है, वहीं देवी का रूप मानी जाने वाली बालिकाओं के साथ अपराधों के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मध्य प्रदेश के छतरपुर से एक हृदयविदारक मामला सामने आया है, जहां अष्टमी के दिन एक 8 वर्षीय बच्ची की उसके 9 वर्षीय भाई के सामने बेरहमी से हत्या कर दी गई।
यह घटना राजनगर थाना क्षेत्र के ग्राम देवपुलिया में हुई। शाम करीब 5 बजे, बच्ची अपने भाई के साथ मंदिर की ओर जा रही थी, तभी एक 35 वर्षीय मानसिक रूप से अस्थिर व्यक्ति ने उसे कुएं में फेंक दिया। इसके बाद उसने बच्ची पर पत्थर भी फेंके। बड़ा भाई इस भयानक दृश्य का गवाह बना। घटना के बाद वह किसी तरह घर भागा और अपने परिवार को इस त्रासदी के बारे में बताया।
READ MORE: International Day of the Girl Child: Empowering the Next Generation
