Yogi Adityanath in Gorakhpur: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गोरखपुर में भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर एकता यात्रा निकाली।
इस दौरान सीएम योगी ने करीब 2 किलोमीटर पैदल चलकर लोगों को राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश दिया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। जगह-जगह सीएम योगी पर फूलों की वर्षा की गई और “भारत माता की जय” के नारे लगाए गए। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने अपने अदम्य साहस से भारत को एक सूत्र में बांधा, और आज की युवा पीढ़ी को भी उसी भावना को आगे बढ़ाना होगा।

वंदे मातरम् को लेकर बड़ा ऐलान
गोरखपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘वंदे मातरम्’ को लेकर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश के सभी स्कूलों में ‘वंदे मातरम्’ का नियमित और अनिवार्य गायन किया जाएगा।
सीएम ने कहा,
वंदे मातरम् विदेशी दास्तां से मुक्त होने का मंत्र बना। ऐसे गीत को भी साम्प्रदायिक कहकर कांग्रेस ने संशोधित करना चाहा। उनकी यह तुष्टिकरण की नीति 1947 में देश के विभाजन का कारण बनी।
योगी ने कहा कि “वंदे मातरम्” न केवल एक गीत है, बल्कि यह भारत की आत्मा और आज़ादी की भावना का प्रतीक है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश के स्कूलों में इस गीत को गाकर नई पीढ़ी में राष्ट्रप्रेम और एकता की भावना को मजबूत किया जाएगा।
राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ का गायन,
उत्तर प्रदेश के हर विद्यालय, हर शिक्षण संस्थान में अनिवार्य करेंगे… pic.twitter.com/eZ07d49tlb
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 10, 2025
योगी बोले – देश में कोई नया जिन्ना पैदा न हो
सीएम योगी ने अपने भाषण में एक बार फिर देश की एकता और अखंडता पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि “भारत के अंदर कोई नया जिन्ना पैदा न होने पाए।”
योगी बोले,
“अगर कोई नया जिन्ना पैदा होने का साहस करता है, तो उसे दफन करके रख देना चाहिए। सरदार पटेल ने जिस भारत की नींव रखी, उसे कोई तोड़ नहीं सकता।”
उनके इस बयान पर भीड़ ने जोरदार नारेबाजी की और “वंदे मातरम्” के जयघोष से माहौल गूंज उठा।
Yogi Adityanath in Gorakhpur: 25 नवंबर तक होंगी यात्राएं
सरदार पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर यह एकता यात्रा प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित की जा रही है। योगी सरकार ने तय किया है कि 25 नवंबर तक हर विधानसभा क्षेत्र में 10 किलोमीटर लंबी पदयात्राएं निकाली जाएंगी।
इन यात्राओं का उद्देश्य है –
- सरदार पटेल के योगदान को याद करना,
- युवाओं में राष्ट्रभक्ति का संदेश फैलाना,
- और समाज के हर वर्ग में एकता और समरसता का भाव जगाना।
जनता ने किया स्वागत
Yogi Adityanath in Gorakhpur: गोरखपुर की सड़कों पर जब सीएम योगी पैदल चल रहे थे, तब जनता ने उन पर फूल बरसाए और भारत माता की जय के नारे लगाए। बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग सभी इस यात्रा में शामिल हुए।
“जो राम का है, वही हमारे काम का है..” CM योगी ने RJD और कांग्रेस पर कसा तंज
Yogi Adityanath Bihar Rally: बिहार विधानसभा चुनावी माहौल के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को मधुबनी जिले के बिस्फी और सुपौल में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार में आज बिहार की सड़कें विकास की गवाही दे रही हैं, गांव प्रगति की नई पहचान बन चुके हैं और युवाओं में आत्मविश्वास की नई लहर है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कांग्रेस और राजद पर करारा प्रहार किया। पूरी खबर…
