Yogi Adityanath: बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दरभंगा जिले के केवटी विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी मुरारी मोहन झा के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। सीएम ने इंडी गठबंधन पर हमला करते हुए इसे तीन बंदरों से जोड़ा..पप्पू सच नहीं बोल सकता, टप्पू सही नहीं देख सकता और अप्पू सच नहीं सुन सकता। उन्होंने कहा कि ये लोग न प्रधानमंत्री मोदी का विकास देख सकते हैं, न देश की प्रगति की खुशबू महसूस कर सकते हैं।

बिहार हर दिशा में सशक्त और सुरक्षित बन रहा
योगी ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि कांग्रेस, आरजेडी और समाजवादी पार्टी ने बिहार में हिंसा, नरसंहार और अराजकता फैलाई। उन्होंने कहा कि ये लोग राम और जानकी के अस्तित्व तक पर सवाल उठाते रहे। वहीं, एनडीए सरकार ने बिहार में सुरक्षा, विकास और सुशासन का मार्ग प्रशस्त किया है। उन्होंने राम-जानकी मार्ग और दरभंगा की कनेक्टिविटी परियोजनाओं का जिक्र करते हुए बताया कि अब बिहार हर दिशा में सशक्त और सुरक्षित बन रहा है।
Yogi Adityanath: पूरे क्षेत्र का कनेक्टिविटी नेटवर्क मजबूत हुआ
सीएम ने मिथिला की पहचान बढ़ाने वाली योजनाओं को भी हाईलाइट किया। उन्होंने कहा कि मखाना उद्योग को राष्ट्रीय बोर्ड और लाख की चूड़ियों को नई पहचान मिली है। सड़क, रेल, एयर और जलमार्ग से पूरे क्षेत्र का कनेक्टिविटी नेटवर्क मजबूत हुआ है।
गरीबों को न्याय मिलेगा
Yogi Adityanath: साथ ही, उन्होंने कहा कि यूपी की तरह बिहार को भी माफिया और अराजकता से मुक्त किया जाएगा, और गरीबों को न्याय मिलेगा।
योगी ने मोदी सरकार की उपलब्धियों का भी जिक्र किया, विशेषकर धारा 370 हटाने और कश्मीर में हिंदुओं के अधिकार सुरक्षित करने के प्रयास। उन्होंने एनडीए की योजनाओं जैसे गरीबों को आवास, किसानों को सम्मान निधि, युवाओं को रोजगार और महिलाओं को उज्ज्वला योजना के लाभों को जनता के सामने रखा।
