Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टारप्लस का पसंदीदा शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आये दिन एक नया ड्रामा देखने को मिलता हैं। दर्शकों के बीच यह शो काफी पॉपुलर है। इसके दर्शक आने वाले एपिसोड को लेकर काफी उत्सुक रहते हैं। अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभिरा और अरमान गलतफहमियां बढ़ जाएगी।
दरअसल अभिरा और अरमान की तलाक की डेट सामने आ गई है अभिरा को लगेगा की अरमान को तलाक की जल्दी है इसलिए उसने कल की डेट फाइनल की वही अरमान को भी यही गलतफहमी होगी।
कैसा रहेगा अपकमिंग एपिसोड..
आपको बता दे आगे दिखाया जाएगा कि अभिरा को लाइसेंस मिलने से पोद्दार परिवार आरमान पर नाराज होगा कि तुमने कुछ किया क्यो नही, तब अरमान कहता है मैंने उसका लाइसेंस रद्द करवा कर अच्छा नही किया था परंतु अब उसे लाइसेंस मिल गया तो मेरा गिल्ट खत्म हो गया फिर वो चला जाएगा तो अरमान के फुफा सबको भड़काते नजर आएंगे और कहेंगे जल्द वो अभिरा को घर ले आएगा। फिर वो हमसे बदला लेगी।

फिर अरमान के पास कोर्ट से फोन आता है, तो विद्या वही होती हैं और चुपके से सब कुछ सुन लेती हैं वो चाहती है कि जल्द से जल्द अरमान अभिरा से तलाक ले ले। जब रूम से चला जाता है तो वह मौका देखकर अरमान के फोन से कॉल करके के कोर्ट में तलाक के लिए कल की डेट तय कर देगी। फिर बाद में वापस कोर्ट से कल का समय बताने को कॉल आएगा तो अरमान को लगेगा अभिरा ने कल की डेट तय की है।
कैसा था पिछला एपिसोड
पिछले एपिसोड में जमकर ड्रामा देखने को मिला, आपको बता दें, अभिरा का लाइसेंस अरमान की वजह से रद्द हो गया था जो अब अभिरा को वापस मिल गया है। अभिरा को लगता है कि उसे लाइसेंस अरमान की वजह से मिला है। और वो लाइसेंस मिलने पर वो खुश हो गई और अरमान भी अभिरा को खुश देख खुश होता है।

दूसरी तरफ अभिर अभिरा को सरप्राइज देता है। तभी कोर्ट से तलाक की डेट फाइनल करने के लिए कॉल आता है, कि कल की डेट या एक महीने बाद वाली डेट रखे आप थोड़ी देर में तय करके बता दें, फिर अभिरा सोचेगी अरमान एक महीने बाद वाली डेट चुनेगा परंतु कुछ देर में कोर्ट से फिर कॉल आता है और वो बताते है कि कल की डेट अरमान ने फिक्स कर दी है। ये सुनकर अभिरा टूट जाती है। वो घर में सबसे कहती है अरमान ऐसा कैसे कर सकता है
